दुनिया

समस्त विदेशियों को पश्चिम एशिया से चला जाना चाहिये : ईरान की नौसेना के कमांडर

पार्सटुडे- इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना के कमांडर ने बल देकर कहा है कि समस्त विदेशियों को पश्चिम एशिया से चला जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि विदेशियों को केवल क्षेत्रीय राष्ट्रों के मान- सम्मान के साथ यहां आना चाहिये।

ईरानी नौसेना के कमांडर एडमिरल शहराम ईरानी ने देश की नौसेना की ताक़त की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान की नौसेना चुनौतीपूर्ण स्थिति में होने के बावजूद समुद्र में पूरी शक्ति के साथ मौजूद है और यह बात दुनिया की ताक़तों के आश्चर्य और प्रश्न का कारण बनी है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की नौसेना के कमांडर ने कहा कि समुद्र में काम करने और गतिविधियों का लाज़ेमा समरसता है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि समुद्र सबके काम करने और गतिविधियों की जगह है और यह समरसता सहृदयता व एकजुटता का कारण बनती है और सहृदयता भी सहक्रियता का कारण बनती है।

नौसेना के कमांडर ने इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में ईरानी नौसेना की गतिविधियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना शीघ्र ही नये जलपोतों “ज़ाग्रोस” और “कुर्दिस्तान” और ला᳴जिस्टिक ड्रोनों, मिसाइलों और चालक रहित पनडुब्बी से लैस हो जायेगी।