विशेष

समर्पण : भक्तों ने मोदी को भगवान के बराबर बिठा कर हिंदुओं को अपमानित करने और उनका मज़ाक़ बनाने का काम किया

AKHIL RAJ
@akhilraj133
·
Sep 2
हिंदू शास्त्रों के अनुसार भक्त का स्थान हमेशा भगवान के चरणों में होता है लेकिन हिंदू धर्म के रक्षक होने का ढोल पीटने वालों ने ही मोदी जी को भगवान के बराबर बिठा कर हिंदुओं को अपमानित करने और उनका मजाक बनाने का काम किया है। जागो हिन्दू जागो। ये हिंदू धर्म को ही भ्रष्ट कर रहे हैं।


Ashok Swain
@ashoswai
Where are the sentiments of the majority? Or, for them, Modi has become a bigger God than Ganesh Ji?

DrIndu Kumari
=================
समर्पण
एक बार एक राजा भोजन कर रहा था, अचानक खाना परोस रहे सेवक के हाथ से थोड़ी सी सब्जी राजा के कपड़ों पर छलक गई। राजा की त्यौरियां चढ़ गयीं।
जब सेवक ने यह देखा तो वह थोड़ा घबराया, लेकिन कुछ सोचकर उसने प्याले की बची सारी सब्जी भी राजा के कपड़ों पर उड़ेल दी। अब तो राजा के क्रोध की सीमा न रही। उसने सेवक से पूछा, ‘तुमने ऐसा करने का दुस्साहस कैसे किया?’
सेवक ने अत्यन्त शान्त भाव से उत्तर दिया, महाराज ! पहले आपका गुस्सा देखकर मैनें समझ लिया था कि अब जान नहीं बचेगी। लेकिन फिर सोचा कि लोग कहेंगे की राजा ने छोटी सी गलती पर एक बेगुनाह को मौत की सजा दी। ऐसे में आपकी बदनामी होती। तब मैनें सोचा कि सारी सब्जी ही उड़ेल दूं। ताकि दुनिया आपको बदनाम न करे। और मुझे ही अपराधी समझे।
राजा को उसके जबाव में एक गंभीर संदेश के दर्शन हुए और पता चला कि सेवक भाव कितना कठिन है। जो समर्पित भाव से सेवा करता है उससे कभी गलती भी हो सकती है फिर चाहे वह सेवक हो, मित्र हो, या परिवार का कोई सदस्य, ऐसे समर्पित लोगों की गलतियों पर नाराज न होकर उनके प्रेम व समर्पण का सम्मान करना चाहिए।

डिस्क्लेमर : लेख सोशल मीडिया से प्राप्त हैं, लेखों की निजी राय है, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है