दुनिया

समय आ गया है कि इस्राईल पर प्रतिबंध लगाया जाए : बेल्जियन उप प्रधानमंत्री

बेल्जियम की उप प्रधानमंत्री पेट्रा डी सूटेर ने कहा कि समय आ गया है कि ग़ज़ा पट्टी पर लगातार हमलों के मामले में इस्राईल पर प्रतिबंध लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि इस्राईल एक महीने से ज़्यादा समय से ग़ज़ा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रहा है, बारिश की तरफ़ बम बरसाना अमानवीय कृत्य है और यह भी साफ़ है कि इस्राईल पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जा रही संघर्ष विराम की मांग का कोई असर नहीं हो रहा है।

डी सूटेर ने कहा कि हमारे लिए यह संभव नहीं है कि अपने आंखें बंद कर लें जबकि ग़ज़ा में रोज़ बच्चे क़त्ल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ग़ज़ा में अस्पतालों और शरणार्थी शिविरों पर इस्राईल की बमबारी की जांच ज़रूर होनी चाहिए यह युद्ध अपराध है जिसे सहन नहीं किया जा सकता।

बेल्जियन उप प्रधानमंत्री ने कहा कि यूरोपीय संघ को चाहिए कि इस्राईल के साथ पार्टरनरशिप का समझौता तत्काल स्थगित करे जो दोनों पक्षों के बीच आर्थिक व राजनैतिक सहयोग को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।

उनका कहना था कि मक़बूज़ा फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में इस्राईली कंपनियों में बनने वाले उत्पादों को बहिष्कार करना चाहिए और हिंसा करने वाले ज़ायोनी सेटलर्ज़ का यूरोप में प्रवेश रोक देना चाहिए। इसी तरह इस्राईली राजनेताओं और सैनिकों पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए जो युद्ध अपराध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बेल्जियम को चाहिए कि हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का बजट बढ़ाए ताकि वो बमबारी की घटनाओं की जांच कर सके।