देश

सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताक़तों के ख़िलाफ़ एक साथ आना चाहिए : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि विपक्ष को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.

बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के ख़िलाफ़ एक साथ आना चाहिए.

उन्होंने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा. यह सवाल नहीं है. हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं.यही हमारी इच्छा है.“

ANI_HindiNews
@AHindinews
सभी समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक साथ आना चाहिए। मैंने कभी नहीं कहा कि कौन नेतृत्व करेगा या कौन पीएम बनेगा। यह सवाल नहीं है। हम एकजुट होकर लड़ना चाहते हैं, यही हमारी इच्छा है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, चेन्नई

इसी कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला भी मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि भारत इस स मय एक कठिन परिस्थिति में है. लोकतंत्र और संविधान को ख़तरे में डाला जा रहा है.

अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे आशा है कि आप (एमके स्टालिन) न केवल तमिलनाडु की सेवा करने के लिए बल्कि पूरे भारत की सेवा करने के लिए लंबे समय तक जीवित रहेंगे.”

इस मौके पर विपक्ष के कई नेता उपस्थित थे.