उत्तर प्रदेश राज्य

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आज़म के चार दोस्तों के ख़िलाफ़ पुलिस ने 25-25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया!

सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के चार दोस्तों के खिलाफ पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन चारों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, जिसमें चारों वांछित चल रहे हैं।

अब्दुल्ला आजम के दोस्त अनवार और सालिम का पिछले साल जुआ खेलते वीडियो वायरल हुआ था। 16 जुलाई 2022 को पुलिस ने इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की थी, जबकि 19 सितंबर 2022 को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की सफाई मशीन बरामद की थी।

शहर कोतवाली की पुलिस ने इस मामले में आजम खां, अब्दुल्ला आजम, अजहर खां, अनवार और सालिम सहित अन्य कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इन दोनों मुकदमों को आधार बनाकर शहर कोतवाली पुलिस ने अब्दुल्ला के दोस्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी 22 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज की थी।

इस मुकदमे में अनवार, सालिम, तालिब और गौतमबुद्धनगर जिले के थाना नालिज पार्क तीन के ग्राम तुगलपुर निवाासी प्रदीप कुमार को नामजद किया गया था। गैंगस्टर के मुकदमे में पुलिस को इन चारों की तलाश थी, लेकिन चारों लापता हैं।

एएसपी डॉ. संसार सिंह ने बताया कि एसपी ने अनवार, सालिम, तालिब और प्रदीप पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। चारों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।