मनोरंजन

सनी देओल की फ़िल्म ग़दर-2 ने शाहरूख ख़ान की फ़िल्म ‘पठान’ को पीछे छोड़ा!

अभिनेता सनी देओल की फ़िल्म ग़दर-2 बॉक्स ऑफ़िस पर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. ये फ़िल्म 10 दिन में देश में 375.10 करोड रुपये का कारोबार कर चुकी है और 400 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.

11 अगस्त को रिलीज़ हुई ग़दर-2 ने रिलीज़ के दूसरे वीकेंड (शुक्रवार से रविवार तक) में 90.47 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की.

इस दौरान ग़दर-2 ने कई कामयाब फ़िल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई शाहरूख ख़ान की फ़िल्म ‘पठान’ ने दूसरे वीकेंड में 63.5 करोड़ की कमाई की थी.

फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे वीकेंड में प्रभाष की ‘बाहुबली-2’ ने 80.75 करोड़, यश की ‘केजीएफ-2’ ने 52.49 करोड़, आमिर ख़ान की ‘दंगल’ ने 73.7 करोड़ और रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने 62.97 करोड़ का कारोबार किया था.

ग़दर-2 ने शुक्रवार को 20.5 करोड़, शनिवार को 31.07 और रविवार को 38.9 करोड़ का कारोबार किया.

गदर-2 साल 2001 में रिलीज़ हुई ग़दर-एक प्रेम कथा का सीक्वेल है. ये फ़िल्म समीक्षकों और फैन्स दोनों को पसंद आई है.