देश

सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की नोवमी आज, दशमी कल होंगे धार्मिक आयोजन : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
=============
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

सत्य वादी विर तेजाजी महाराज की नोवमी आज दशमी कल होंगे धार्मिक आयोजन, राजस्थान के खरनाल गांव में जन्मे सत्य वादी विर तेजाजी महाराज की आज कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सत्य वादी विर तेजाजी महाराज की नोवमी आज मनाईं जाएगी विर तेजाजी महाराज के मंदिरों पर रंग रोगन व विधूत साज सज्जा की गई है आज तेजाजी महाराज के मंदिरों पर हवन पुजन तथा रात्री में विर तेजाजी महाराज की जीवनी पर आधारित नाटक मंचन किया जाएगा,दुर दराज से तेजाजी महाराज के भक्त कथा श्रवण करेंगे सोमवार को विर तेजाजी महाराज की दशमी पर शोभायात्रा निकाली जाएगी गी वही निशान व छतरियां मन्नत वाले चडाएगें सोमवार को तातीया तोड़ी जाएगी