नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन भेजे जाने को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसका मकसद उन्हें तथा सच बोलने सभी लोगों को चुप रहने का संदेश देना है।.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हालांकि, समन आश्चर्यजनक नहीं है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित प्रासंगिक और महत्वपूर्ण सवाल उठाने के 10 दिन बाद ‘प्रतिशोधी’ कदम उठाया गया।
Satyapal Malik Official 🇮🇳
@SatyapalMalik_1
खुलकर करूंगा तेरे जुल्म की मुखालिफत
तू वक्त का तख़्तनशीं है मेरे मुल्क का “खुदा”नहीं…
सत्यपाल मलिक थाने पहुंचे, पुलिस ने कहा- गिरफ्तार नहीं किया: पुलवामा हमले पर सवाल उठाए थे; शाह बोले- सत्ता में रहते क्यों नहीं जागी अंतरात्मा https://t.co/r8I7ZOpSoe pic.twitter.com/02kEvD51zk
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) April 22, 2023