दुनिया

सऊदी राजकुमार बिन सलमान के खिलाफ फ्राँस में मुक़दमा दर्ज-पढ़िए हैरतअंगेज रिपोर्ट

नई दिल्ली: इतिहासकार शायद सऊदी अरब के आने वाले दिनों में कभी राजकुमार बिन सलमान के कारनामोँ को नज़रअंदाज़ करे, उन्होंने जिस तरह सऊदी अरब की मौलिक सिद्धान्त और मान्यताओं के साथ खिलवाड़ किया है उसको माफ भी नही किया जासकता है।

ह्यूमन राईट यमनी ग्रुप के नेतृत्व वाले एक लॉयर ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पर नागरिकों को यातनाएं देने का आरोप लगाकर फ्रांसीसी अदालत में बिन सलमान के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

जोसफ ब्रहम ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस बिन सलमान पर मुकदमा दर्ज किया है- बिन सलमान जो की इन दिनों ही अपने फ्रांसीसी दौरे पर हैं- जोसफ ने यह मुकदमा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पर यमन में ईरान समर्थित हौथी लड़ाकों के खिलाफ सऊदी गठबंधन वाली सेना के हवाई हमलों में क्राउन प्रिंस की भूमिका के लिए किया है.

मुकदमा करने के बाद जोसफ ने बताया की “सोमवार को जब मुकदमा दर्ज किया गया था तो उस समय बिन सलमान फ़्रांस की जमीन में मुजुद थे, तो फ़्रांस का मामले की जांच करने का अधिकार था, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बिन सलमान को उनकी राजनयिक प्रतिरक्षा के कारण फ्रेंच अधिकारियों ने गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।