दुनिया

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया!

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शनिवार को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया है.

पिछले कुछ सालों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को आर्थिक मदद की बहुत ज़रूरत है. ऐसे में सऊदी अरब का यह भरोसा बहुत अहम है

विदेशी मुद्रा की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान की मदद करने के लिए सऊदी अरब ने तीन अरब डॉलर का फंड वहां के बैंकों में रखा. उसने कई दूसरे तरीक़ों से भी पाकिस्तान की मदद की है.

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री शरीफ़ को फोन करके बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच भाईचारा है.

वहीं शहबाज़ शरीफ़ ने उनसे कहा कि पाकिस्तान के लोगों के मन में सऊदी अरब के किंग और क्राउन प्रिंस के प्रति बहुत प्यार और सम्मान है.

शहबाज़ शरीफ़ ने पाकिस्तान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और मदद के लिए सऊदी अरब का शुक्रिया अदा किया.