नई दिल्ली: सऊदी अरब में रविवार यानी आज से महिलाओं को आधिकारिक तौर पर सड़कों पर ड्राइविंग करने (गाड़ी चलाने) की इजाजत मिल गई है. इसी के साथ सऊदी अरब महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने वाला दुनिया का आखिरी देश बन गया है. आपको बता दें कि सऊदी अरब दुनिया का एकलौता देश था जहां महिलाएं ड्राइव नहीं कर सकती थीं।
Women can finally hit the road in Saudi Arabia: Female motorists celebrate the end of country's driving ban https://t.co/ZBzPHZO2Nm
— Daily Mail Online (@MailOnline) June 23, 2018
इस देश के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि 60 से अधिक वर्षों से महिलाएं सिर्फ यात्री सीट पर ही बैठती थीं यानी खुद गाड़ी नहीं चला सकती थीं. गाड़ी चलाने पर लगा बैन हटने से खाड़ी देश में 1.51 करोड़ महिलाएं पहली बार सड़कों पर गाड़ी लेकर उतरने में सक्षम हो सकेंगी।
EXCLUSIVE: @AlArabiya_Eng spoke to one of the first #Saudi woman to begin driving in #SaudiArabia's capital #Riyadh.
Follow our special coverage on #SaudiWomenDriving: https://t.co/BRbeHazpZi pic.twitter.com/13rgZ8gkiI
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) June 23, 2018
बता दें कि सऊदी अरब ने सितंबर 2017 में महिलाओं के गाड़ी चलाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने का ऐलान किया था. यह फैसला क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विजन 2030 कार्यक्रम का हिस्सा है, ताकि अर्थव्यवस्था को तेल से अलग कर सऊदी समाज को खोला जा सके. उन्होंने जून 2018 तक इस आदेश को लागू करने की बात कही थी।
जेद्दाह की एक महिला हम्सा अल-सोनोसी ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपनी जिंदगी में इस दिन को देख पाउंगी. जेद्दाह महिलाओं को लाइसेंस देने वाला देश का दूसरा शहर है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब की गिनती कट्टरपंथी देश के तौर पर होती है, जहां महिलाओं के लिए कई पाबंदियां और सख्तियां हैं,सऊदी के शासक सलमान के इस कदम की दुनियाभर में तारीफ हुई।