दुनिया

सऊदी अरब में बलात्कार के आरोप में 4 अपराधियों का खुलेआम किया गया सिर क़लम

नई दिल्ली: सऊदी अरब में गुरुवार को 4 पाकिस्तानी नागरिकों को सजा-ए-मौत दे दी गई। इन लोगों को एक महिला से रेप और हत्या के मामले में यह सजा दी गई। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन 4 लोगों पर महिला के नाबालिग बेटे से भी रेप करने का आरोप था।

इसके अलावा ये सभी पीड़ित महिला के घर में घुसकर जूलरी और कैश की लूट करने और उसे बांधकर रेप करने के भी दोषी थे।

सऊदी अरब की सरकारी एसपीए न्यूज एजेंसी ने कहा गृह मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब तक 2018 में 20 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है। बीते साल सऊदी किंगडम में 141 लोगों को मौत की सजा दी थी। सऊदी अरब में तलवार से सिर काटकर मौत की सजा दी जाती है।

सऊदी अरब में बलात्कार की कड़ी दंडात्मक सज़ा होने के कारण इस प्रकार के जघन्य अपराध बिल्कुल ना के बराबर होते हैं लेकिन अगर कोई अपराध करता है तो उसको सज़ा देने में किसी भी प्रकार की ढील नही की जाती है जिसके कारण लोग अपराध करने से डरते हैं।