नई दिल्ली: सऊदी अरब में गुरुवार को 4 पाकिस्तानी नागरिकों को सजा-ए-मौत दे दी गई। इन लोगों को एक महिला से रेप और हत्या के मामले में यह सजा दी गई। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन 4 लोगों पर महिला के नाबालिग बेटे से भी रेप करने का आरोप था।
4 Pakistanis executed for rape and murder in Saudi Arabia https://t.co/jna6L2gyop via @GVS_News
— Moeed Pirzada (@MoeedNj) February 10, 2018
इसके अलावा ये सभी पीड़ित महिला के घर में घुसकर जूलरी और कैश की लूट करने और उसे बांधकर रेप करने के भी दोषी थे।
#SaudiArabia executes 4 #Pakistanis for murder, rape. https://t.co/2h0pQaU7Y2
— Sumon (@sumon__2015) February 10, 2018
सऊदी अरब की सरकारी एसपीए न्यूज एजेंसी ने कहा गृह मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब तक 2018 में 20 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है। बीते साल सऊदी किंगडम में 141 लोगों को मौत की सजा दी थी। सऊदी अरब में तलवार से सिर काटकर मौत की सजा दी जाती है।
सऊदी अरब में बलात्कार की कड़ी दंडात्मक सज़ा होने के कारण इस प्रकार के जघन्य अपराध बिल्कुल ना के बराबर होते हैं लेकिन अगर कोई अपराध करता है तो उसको सज़ा देने में किसी भी प्रकार की ढील नही की जाती है जिसके कारण लोग अपराध करने से डरते हैं।