दुनिया

सऊदी अरब : मक्का से मदीना जारही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत डेढ़ दर्जन लोग घायल

नई दिल्ली: रमज़ान उल मुबारक के पाक पवित्र महीने में मक्का पहुंचे ख़ुशकिस्मत लोगों की सड़क हादसे में मौत होगई है,प्राप्त जानकरी के अनुसार मक्का से मदीना मार्च पर वाया अल हिजरा जाने वाली बस का मक्का और मदीना के बीच एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है।

यात्री बस अल हज़रा के निकट ड्राइवर के क़ाबू से बाहर होगई और पुल से नीचे गिर गई जिसमें 9 की मौत और 18 के लगभग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं
इस बस अधिकतर यात्री भारत पाकिस्तान और बंग्लादेश के थे।

सऊदी नगर मंत्रालय के प्रवक्ता खालिद अल साहिली ने बताया कि बस के अनियंत्रित होने के कारण ये बड़ा हादसा पेश आया है,जिसमें 18 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 6 की हालत नाजुक है,और 9 लोगों की मौके पर ही मौत होगई है।

प्राप्त समाचार अनुसार सबस हादसे में उत्तर प्रदेश का एक पूरा परिवार भी हलाक होगया है,जिसके कारण पूरे शहर में मातम छाया हुआ है,और लोग बड़े दुखी हैं।सऊदी अरब में आम तौर पर सड़क एक्सीडेंट होते रहते हैं क्योंकि बसों की रफ्तार काफी तेज रहती है।
۔