दुनिया

सऊदी अरब पहुंचे हमास कई के कई नेता, फ़िलिस्तीन प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास भी सऊदी अरब की यात्रा पर!

हमास के नेताओं के बाद फ़िलिस्तीन प्रशासन के प्रमुख सऊदी अरब पहुंचे हैं।

फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार के एक सूत्र ने बताया है कि फ़िलिस्तीन प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं।

इसी बीच स्पूतनिक समाचार एजेन्सी ने भी फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार के एक निकटतम सूत्र के हवाले से ख़बर दी है कि सऊदी अरब के शासक बिन सलमान से मुलाक़ात करने के लिए महमूद अब्बास रियाज़ पहुंचे हैं।

फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार के मुखिया की रियाज़ यात्रा से पहले फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के दो नेता इस्माईल हनिया और ख़ालिद मशअल भी सऊदी अरब गए हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले 15 वर्षों के दौरान हमास के किसी नेता की यह पहली सऊदी अरब की यात्रा है। पिछले कई वर्षों के दौरान सऊदी अरब और हमास के संबन्ध तनावपूर्ण रहे हैं। हालांकि सऊदी अरब की सरकार ने हालिया कुछ दिनों के दौरान अपने यहां क़ैद कई एसे फ़िलिस्तीनियों को आज़ाद किया है जिनपर फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आन्दोलनों के समर्थन पर आरोप था।