दुनिया

सऊदी अरब ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को एक और महीने बढ़ाने का फ़ैसला किया

सऊदी अरब ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को एक और महीने बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी के हवाले से ये जानकारी दी है.

कच्चे तेल के उत्पादन में 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती इसी महीने लागू हुई है. सऊदी अरब के एलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों में तेज़ी देखी गई.

सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा, ‘ स्वैच्छिक रूप से जारी 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती को अगस्त तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.अगस्त में तेल का उत्पादन 90 लाख बैरल प्रतिदिन होगा.”

सऊदी ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार ये कटौती अप्रैल 2023 में सरकार की ओर से की गई कटौती के एलान से अलग है.

सऊदी अरब का कहना है कि ऑयल मार्केट में स्थिरता और संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से उत्पादन में कटौती करने का फ़ैसला किया गया है.

सऊदी अरब के अलावा रूस ने भी कच्चे तेल के निर्यात में कटौती का एलान किया है. रूस अगस्त में तेल का निर्यात लाख पांच लाख बैरल प्रतिदिन कम करने जा रहा है. रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने ये जानकारी दी है.

सऊदी और रूस के फ़ैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतों में तेज़ी देखी गई. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार सुबह लंदन में कच्चे तेल की कीमत 1.3 फीसदी तेज़ी के साथ प्रति बैरल 76.39 डॉलर के करीब पहुंच गई.