नई दिल्ली: सऊदी अरब में शाह सलमान ने सोमवार को टॉप सैन्य अफसरों और कई उपमंत्रियों को पद से हटाकर उनकी जगह युवा अधिकारियों को अहम आर्थिक और रक्षा क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा है.सरकारी मीडिया में छपे शाही फरमान के मुताबिक, ‘सऊदी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ रिटायर हो गए हैं और उनकी जगह फर्स्ट लेफ्टिनेंट जनरल फैयाद बिन हामिद अल रुवायली को यह जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा देश की वायु सेना और थल सेना में भी नए प्रमुख नियुक्त किए गए हैं।
https://twitter.com/KhalidAlAmeri/status/968589741909307393?ref_src=twcamp%5Ecopy%7Ctwsrc%5Eandroid%7Ctwgr%5Ecopy%7Ctwcon%5E7090%7Ctwterm%5E3
इस फरमान के मुताबिक, आर्थिक और रक्षा मामलों से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों में कई नए उपमंत्री और नए सिटी मेयर नियुक्त किए गए हैं. इनमें सबसे खास तम्मदुर बिंत यूसुफ अल रमाह की उप श्रममंत्री पद पर नियुक्ति है. आम तौर पर रूढ़ीवादी माने जाने वाले सऊदी में किसी महिला की इस स्तर पर पहली नियुक्ति है।
शाही फरमान में यह भी बताया गया कि शाह सलमान के भाइयों प्रिंस अहमद, तलाल और मुकरीन के वारिशों में तीन को उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. बता दें कि 2015 में शाह सलमान को गद्दी मिलने के बाद से ही इनमें से कई खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे.इनमें असीर प्रांत के उपराज्यपाल बने गए तुर्की बिन तलाल भी शामिल हैं।
वह प्रिंस अलवलीद बिन तलाल के भाई हैं, जिन्हें सरकार की ‘भ्रष्ट विरोधी अभियान’ के तहत हिरासत में लिया गया था और पिछले महीने ही उन्हें रिहा किया गया है.दरअसल सऊद अरब में 32 वर्षीय मोहम्मद बिन सलमान के नायब शहजादे बनने के बाद से ही वहां कई सुधार देखने को मिले हैं. वहां महिलाओं पर लगी कई पाबंदियां हटने के बाद अब एक महिला को मंत्री बनाया जाना बेहद अहम कदम माना जा रहा है.