नई दिल्ली: जॉर्डन की समाचार वेबसाइट रोआया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीनी शरणार्थी जो मूल रूप से गाज़ा के हैं, इन फ्लिस्तिनियों का कहा कि अम्मान में सऊदी दूतावास ने उन्हें हज वीजा जारी करने से इंकार कर दिया है।
समाचार साइट के मुताबिक, जॉर्डन के अधिकारियों ने सऊदी अरब से इन शरणार्थियों को हज वीज़ा जारी नहीं करने के लिए कहा था।
मिडिल ईस्ट मॉनिटर के मुताबिक, गाज़ा के फिलिस्तीनी शरणार्थी जो जॉर्डन में रहते है जब वह हज वीजा पाने के लिए सऊदी दूतावास गए तो वह हैरान रह गये कि क्योंकि उन्हें जॉर्डन के अधिकारियों के अनुरोध पर खारिज कर दिया गया था।
#Saudi refuses Hajj visas for Palestinian refugees in Jordanhttps://t.co/8MJlRseLgF
— Middle East Monitor (@MiddleEastMnt) August 8, 2018
सफा न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि गाजा से 158,000 फिलिस्तीनी शरणार्थी हैं जो 1967 इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बाद से जॉर्डन में रह रहें है। वे अस्थायी जॉर्डनियन पासपोर्ट धारण करते हैं और उनके पास स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, या जॉर्डन नागरिकों के जैसे समान अधिकार नहीं है।