
सऊदी अरब का कहना है कि ईरन के साथ संबन्धों के बारे में किसी पुनर्विचार की ज़रूरत नहीं है।
अमरीका की ओर इस मांग के जवाब में कि, ईरान के साथ संबन्धों के बारे में सऊदी अरब को पुनर्विचार करना चाहिए, रियाज़ का कहना है कि हमने अपना फैसला कर लिया है। सऊदी अरब के अनुसार ईरान के बारे में उसने जो फैसला किया है उसपर वह अडिग है।
अरबी भाषा की एक वेबसाइट पर जानकार सूत्रों के हवाले से एक लेख छपा है। इस लेख के अनुसार सऊदी अरब के अधिकारियों ने इस देश की यात्रा करने वाले अमरीकी प्रतिनिधि मण्डलों से स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि ईरान के साथ संबन्धों के बारे में जो फैसला कर लिया गया है उसके बारे मे अब कोई सोच-विचार नहीं किया जाएगा। सऊदी अधिकारियों का कहना है कि विश्व के किसी भी देश या आर्थिक एवं राजनीतिक शक्ति के साथ संबन्ध स्थापित करने के लिए उनका देश पूरी तरह से स्वतंत्र है।
https://www.youtube.com/watch?v=SUk1_MEZWl8