दुनिया

सऊदी अरब का युद्धक विमान एफ-15 गिरकर ध्वस्त हो गया

सऊदी अरब का युद्धक विमान एफ-15 इस देश के पूर्वी प्रांत में गिरकर ध्वस्त हो गया।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार सऊदी अरब के रक्षामंत्रालय ने इस ख़बर की पुष्टि की है।

सऊदी रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता तुर्की अलमालेकी ने बताया है कि रविवार की रात देश की वायुसेना का युद्धक विमान एफ-15, पूर्वी प्रांत में गिरकर नष्ट हो गया। अलमालेकी ने युद्धक विमान की दुर्घटना का कारण तकनीकी कमी बताया।

सऊदी अरब के रक्षामंत्रालय के बयान में कहा गया है कि कल रात 22-55 पर एक एफ-15 युद्धक विमान जो प्रशिक्षण के अभियान पर था, तकनीकी कमी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बयान के अनुसार यह विमान पूर्वी प्रांत में स्थित मलिक अब्दुल अज़ीज़ हवाई छावनी में गिरकर तबाह हुआ।

तुर्की अलमालेकी के अनुसार इस घटना में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ क्योंकि विमान चालक और दो अन्य अधिकारी पैराशूट के ज़रिए अपनी जान बचाने में सफल रहे। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से सऊदी अरब ने यमन के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है। इस युद्ध में वैसे तो यमन को बहुत नुक़सान हुआ है किंतु सऊदी अरब को भी आए दिन इस युद्ध का दंश झेलना पड़ता है।