दुनिया

सऊदी अरब करेगा यूक्रेन में शांति के सम्मेलन की मेज़बानी, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सऊदी क्राउन प्रिंस से मदद की गुहार लगायी : रिपोर्ट

अप्रैल महिने में यूक्रेन ने रूस के खिलाफ काउंटर अटैक ओप्रशन लांच किया था, जुलाई के ख़तम होते-होते इस ऑपरेशन में यूक्रेन के 30 हज़ार से ज़्यादा सैनिक मारे गए हैं, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस आदि नेटो देशों ने यूक्रेन को 800 अत्याधुनिक टैंक दिए थे जिनमे जर्मनी के लेपोर्ड, ब्रिटैन के चैलेंजर और अमेरिका के अब्राहम शामिल थे, रूस के हमलों ने इन सभी टैंकों को कबाड़ में बदल दिया है,, 300 से अधिक टैंक पूरी तरह से तबाह हो गए जबकि बाकी बचे हुए रूस के हमलों में काम करने लायक नहीं बचे हैं

रूस ने पिछले 15 दिनों में यूक्रेन के अंदर ऐसी तबाही मचायी है कि हर शहर में इमारतें खंडहर में बदल गयी हैं, रात दिन जारी रूसी हमलों ने यूक्रेन को घुटनों पर ला दिया है, NETO संगठन के कुल हथियारों में से 20 फ़ीसद इस दौरान तबाह हो गए हैं, अमेरिकी डिफेन्स सिस्टम रूस के हमलों को रोकने में नाकाम रहे हैं जबकि यूक्रेन के पास गोला बारूद की भारी कमी बतायी जा रही है, यूक्रेन के पास मौजूद डिफेन्स सिस्टम्स की मिसाइलें भी ख़त्म हो गयी हैं, दूसरी तरफ रूस के पास हथियारों की कोई कमी नहीं है, इन सबके बीच रूस ने अफ़्रीकी देशों को भी अपने साथ मिला लिया है जिसके बाद अमेरिका में गहरी चिंता देखि जा रही है, इस जंग में अमेरिका को जो उम्मीदें थीं वो सब धरी रह गयी हैं, रूस ने पैरलल अर्थव्यवस्था खड़ी कर ली है, उसके पास विदेशी पूंजी की भरमार हो गयी है, रूस ने डॉलर को गहरी चोट पहुंचायी है

विश्व में बने नए वर्ल्ड आर्डर में रूस का ग्रुप अमेरिका पर बहुत भारी साबित हो रहा है, ऐसे वक़्त में सऊदी अरब यूक्रेन जंग को बंद करवाने के लिए काम कर रहा है, जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सऊदी क्राउन प्रिंस से गुहार लगायी है कि यूक्रेन की मदद करें और पुतिन को हमले करने से रोकें, जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति कुछ शर्तों पर रूस के साथ युद्ध बंदी चाहते हैं, बता दें कि सऊदी अरब के सम्बन्ध रूस से इस समय बहुत गहरे हैं वहीँ यूक्रेन के साथ भी सऊदी के रिश्ते अच्छे हैं

कीव के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सऊदी अरब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की शांति की योजना पर चर्चा करने के लिए, एक सम्मेलन की मेज़बानी करने की तैयारी कर रहा है।

ज़ेलेंस्की के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ एंड्री यरमक ने रविवार को बताया कि कई देशों के अधिकारी सऊदी अरब में आयोजित होने वाली बैठक में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन अभी बैठक के समय और स्थान के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सबसे पहले राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए सऊदी अरब की मध्यस्थता में यूक्रेन युद्ध पर बैठक के आयोजन की ख़बर दी थी। अब वॉल स्ट्रीट जर्नल का कहना है कि शांति वार्ता 5 और 6 अगस्त को जेद्दा शहर में होगी, जिसमें लगभग 30 देशों के प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं।

जर्नल का कहना है कि यूक्रेनी और पश्चिमी अधिकारियों को उम्मीद है कि इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप, इस साल के अंत तक शांति की स्थापना की संभावना

यरमक ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में लिखाः सम्मेलन में यूक्रेनी शांति फॉर्मूले पर चर्चा होगी, जिसमें 10 मूलभूत बिंदु शामिल हैं, जिसके बाद न केवल यूक्रेन के लिए शांति सुनिश्चित होगी, बल्कि भविष्य में दुनिया में होने वाले संघर्षों पर रोक के लिए भी तंत्र तैयार होगा।