देश

संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बसपा सांसद दानिश अली को लेकर कहे अपशब्द के मामले में पार्टी प्रमुख मायावती का बयान

रमेश बिधूड़ी के बसपा सांसद को अपशब्द कहने के मामले में मायावती क्या बोलीं?

संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बसपा सांसद दानिश अली को लेकर कहे अपशब्द के मामले में पार्टी प्रमुख मायावती का बयान आया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मायावती ने लिखा, ”दिल्ली से भाजपा सांसद का बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है. वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफ़ी मांगी. लेकिन पार्टी की ओर से उनके ख़िलाफ़ अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना, दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.”

दानिश अली यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद हैं.

गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बात करते हुए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

इस वाकये का वीडियो टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

वीडियो पर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी बिधूड़ी के बयान पर कहा है कि अगर ऐसा व्यवहार दोबारा किया गया तो सख़्त कार्रवाई होगी.

वहीं दानिश अली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”ये हेट स्पीच का मामला है. अब तक ये संसद से बाहर होता रहा है. मगर कल बीजेपी सांसद ने सदन के अंदर हेट स्पीच दी है. बीजेपी सांसद ये सब संघ की शाखा में सीख रहे हैं या पीएम मोदी के नए भारत की नई प्रयोगशाला में ये सीख रहे हैं?”

 

ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, ओए मुल्ले आतंकवादी,,,भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी सांसद दानिश अली के लिए ये भाषा थी : वीडियो

https://shorturl.at/otzQU