संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह चल रहा है। समारोह में प्रदानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं।
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का विदाई समारोह चल रहा है। समारोह में प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हैं। कोविंद को विदाई पत्र, स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
@ANI
.
President Ram Nath Kovind arrives at the Parliament as both Rajya Sabha and Lok Sabha MPs jointly host a farewell for him.
(Source: Sansad TV)
President Ram Nath Kovind arrives at the Parliament as both Rajya Sabha and Lok Sabha MPs jointly host a farewell for him.
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/m8YBAiFPrl
— ANI (@ANI) July 23, 2022
विदाई अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज आप सबसे जब मैं विदाई ले रहा हूं तो मेरे हृदय में अनेक पुरानी स्मृतियां उमड़ रही हैं। इसी परिसर में जिसे सेंट्रल हॉल के रूप में जाना जाता है। वर्षों तक न जाने कितने सांसदों के साथ यादगार पल बिताए हैं। पांच साल पहले मैंने इसी स्थान पर शपथ ली है। आप लोगों के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान है।
यहां मौजूद सभी सांसदों और मंत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए यह गर्व की बात है कि आप भारत की जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि मेरे सभी पूर्व राष्ट्रपति मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। कोविंद ने कहा कि पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अंबेडकर के सपनों का भारत बन रहा है।
कोविंद ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी बधाई दी।