देश

संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार कहा-यह घटना बहुत ही दुखद और चिंताजनक है

संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार दी अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह घटना बहुत ही दुखद और चिंताजनक है और इस मामले की गहराई में जाना ज़रूरी है.

पीएम मोदी ने हिंदी अख़बार दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में इस मसले पर अपनी राय व्यक्त की है.

उन्होंने कहा, ”संसद में जो घटना हुई उसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं आंकना चाहिए. इसलिए स्पीकर महोदय पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठा रहे हैं.”

पीएम मोदी के अनुसार, ”जांच एजेंसियां सख्ती से जांच कर रही हैं. इसके पीछे कौन से तत्व हैं, क्या मंसूबे हैं, इसकी गहराई में जाना भी उतना ही जरूरी है. एक मन से समाधान के रास्ते भी खोजने चाहिए. ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए.”