देश

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गठबंधन के सभी सहयोगी दलों का आभार व्यक्त किया, कहा-‘इंडिया गठबंधन ने साजिश की’

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन के सभी सहयोगी दलों का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस मौक़े पर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, एनडीए गठबंधन हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं हृदय से सबका बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है, जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सब अभिनंदन के अधिकारी हैं.”

उन्होंने कहा, “2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था और वह था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार दायित्व दे रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि हम दोनों के बीच विश्वास का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है.”

‘इंडिया गठबंधन ने साजिश की’

उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “चुनाव के दौरान हर तीसरे दिन चुनाव आयोग के दरवाज़े खटखटाए गए और इसका निरंतर प्रयास करते रहे कि कैसे बाधा पैदा करें.और चुनाव के वक्त आयोग का बड़ा वक्त कोर्ट में गुज़रा, ये उनका बड़ा षडयंत्र था. इसके लिए देश उनको माफ़ नहीं करेगा.”

उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि 2024 के लोकसभा के नतीजे जो हैं, दुनिया इसे मानती है और मानेगी भी कि ये एनडीए की महाविजय है. आपने देखा दो दिन कैसे चला…. जैसे हम हार चुके हैं. अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें ये करना पड़ रहा है. कोशिश की गई कि इस विजय को पराजय की छाया में डुबो कर रखा जाए और उसे स्वीकार किया जाए.”

‘सदन में चर्चा को मिस किया’

उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधना जारी रखा और कहा, “10 साल बाद भी कांग्रेस 100 के आंकड़े को नहीं छू सकी. बीते तीन चुनावों में कुल मिलाकर कांग्रेस को जितनी सीटें मिली हैं उतनी बीजेपी को इस चुनाव में मिली हैं.”

उन्होंने कहा कि बीते सालों में उन्होंने सदन में चर्चा को मिस किया है.

उन्होंने कहा, “पिछले दस सालों में मैं सदन में चर्चा मिस किया करता था अब उम्मीद करता हूं कि विपक्षी नेता राष्ट्र के हित में चर्चा करेंगे. वो हमारे विपक्ष में हैं, राष्ट्र के विपक्ष में नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो राष्ट्र को मज़बूत करने के लिए सदन में राष्ट्र हित को देखते हुए चर्चा करेंगे.”

‘विपक्ष में बिखराव शुरू हुआ’

उन्होंने दावा किया कि मैंने कहा था कि चार जून के बाद बाद बिखराव शुरू हो जाएगा, जो शुरू हो चुका है.

उन्होंने इंडिया गठबंधन को झूठा करार देते हुए कहा कि अपने वादों को लेकर उन्होंने लोगों के बीच जाकर झूठ भरे पर्चे बांटे.

उन्होंने कहा, “अब कांग्रेस के दफ्तरों के सामने ये लोग पर्चियां लेकर खड़े हैं और अपने पैसे मांग रहे हैं. लेकिन अब उन्हें भगाया जा रहा है.”

‘बड़े फ़ैसलों का दौर’

मोदी ने कहा, “एनडीए का ये कार्यकाल बड़े फ़ैसलों का और तेज़ विकास का है. हम समय नहीं गंवाना चाहते, हमें हमारी अर्थव्यवस्था को पांच नंबर से तीन नंबर पर पहुंचाना है.”

उन्होंने कहा कि संविधान हमें कोऑपरेटिव फेडेरलिज़्म की बात सिखाता है लेकिन हम कंपीटीटिव कोऑपरेटिव फेडेरलिज़्म की बात कर रहे हैं और चाहते हैं कि विकास के लिए राज्य आपस में प्रतिस्पर्धा करें.

‘ग्रीन युग शुरू होने जा रहा है’

मोदी ने भारत के विकास और भविष्य को लेकर बात की और कहा कृषि से लेकर तकनीक और स्पेस से लेकर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तक भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा, “हमें हमारी विरासत के प्रति सजग होना चाहिए और हम टूरिज़्म को बढ़ावा देना चाहते हैं. हम वोकल फ़ॉर लोकल और रीजनल टूरिज़्म को बढ़ावा देना चाहते हैं.”

“जिस समय ओद्योगिक क्रांति शुरू हुई भारत ग़ुलामा के दौर से गुज़र रहा था इसलिए वो इसका फायदा नहीं ले सका लेकिन अब ग्रीन युग शुरू होने जा रहा है और भारत इससे फायदा ले सकता है.”