नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी का मामला संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कठुआ में बच्ची से हुए गैंगरेप और हत्या के मामले को भयावह बताते हुए इसे अंजाम देने वाले आरोपियों को कानून के दायरे में लाने की उम्मीद जताई है।
Hope authorities bring Kathua rape perpetrators to justice: UN chief Antonio Guterreshttps://t.co/Fea8ObMPwU
— The Indian Express (@IndianExpress) April 14, 2018
खानाबदोश बकरवाल मुस्लिम समाज की मासूम बच्ची 10 जनवरी को अपने घर के नजदीक से गुम हो गई थी जिसका शव दो हफ्ते बाद उसी इलाके में मिला। इस आठ साल की बच्ची के साथ गांव के ही एक मंदिर में एक सप्ताह तक छह लोगों ने दुष्कर्म किया और हत्या से पहले उसे नशा देकर कई बार रेप किया गया। इस घटना की दुनिया भर में निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, मैंने बच्ची के साथ दुष्कर्म की मीडिया रिपोर्ट देखी है।
UN chief @antonioguterres has expressed hope that the authorities will bring perpetrators of the brutal crime to justice. #KathuaCase https://t.co/tHzfhcpB4Q
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) April 14, 2018
हमें उम्मीद है कि अधिकारी अपराधियों को कानून के दायरे में लाकर उन्हें सजा दिलाएंगे। बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में महासचिव की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर दुजारिक ने यह टिप्पणी की। इस संबंध में अपराध शाखा के एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है। फिलहाल दो पुलिस अधिकारियों समेत आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना के प्रति नाराजगी जताते हुए इसे देश के लिए शर्मनाक बताया और अपराधियों को बख्शे नहीं जाने की बात कही है। उन्होंने कहा था, ‘मैं देश को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा, न्याय होगा और हमारी बेटियों को इंसाफ मिलेगा।’