विशेष

संभल….एसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए…

Zia Ur Rehman Barq Mp
@barq_zia
1.और जिस तरह शांति व्यवस्था की बैठक में मुस्लिम पक्ष को धमकाया जा रहा है इस की में कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। और माँग करता हूँ कि एसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Image

Image

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh

जिन अधिकारियों को होली और ईद के गले मिलने में एकरूपता देखनी चाहिए अगर वो ही नकारात्मक बात करेंगे तो भेदकारी भाजपा के राज में सौहार्द की रक्षा कैसे होगी।

Image
Ashraf Hussain
@AshrafFem
संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, “जिस तरह शांति व्यवस्था की बैठक में मुस्लिम पक्ष को धमकाया जा रहा है इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। और मांग करता हूं कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही मेरी गुजारिश है जब तक एसी मानसिकता और कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारी शांति व्यवस्था की बैठक लेंगे तो इस तरह की बैठक का बहिष्कार करना चाहिए। इस तरह पहली बार नहीं है कि दो समाज के त्योहार एक साथ आए हैं। होली वाले दिन जुमा का दिन है साथ ही मेरी सभी से गुजारिश है कि एक-दूसरे के त्योहार का सम्मान करें। दोनों पक्ष इस बात का खयाल रखें कि किसी को भी कोई ठेस नहीं पहुंचे।”

Image

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
माननीय ‘महाकुंभ’ में दूसरों की सक्सेज़ स्टोरी क्यों सुना रहे हैं क्या महाकुंभ में उनकी अपनी कोई सक्सेज़ स्टोरी नहीं है? अगर सुनानी है तो सच्ची कहानी सुनाएं लेकिन कोई हो तब ना।

‘पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें फिर महिमामंडन किया करें। पहले ठग से एमओयू कर लिया, अब नामज़द के नाम की सदन में बंद आँखों से तारीफ़ कर दी। अब तो आँखे खोलें। इन्हीं सब वजहों से ही भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

इस समाचार की सच्चाई की पड़ताल हो। अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं, तो जीएसटी कितना मिला ये भी तो बताएं।

Ranvijay Singh
@ranvijaylive
यूपी सरकार में मंत्री के लड़के ने यूपी सरकार के मुखिया (योगी आदित्यनाथ) को संदेश दिया है 👇

हमारे कार्यकर्ताओं पर अगर आंच आई तो किसी भी थाने में यूपी पुलिस का दारोगा बैठने लायक नहीं रहेगा.

पीले गमछे से जिनकी आंख में तकलीफ हो रही है उनकी आंख निकालने का काम किया जाएगा.

 

Image

 

Ali Sohrab
@007AliSohrab
चीन में मुसलमानों को लेकर
हुनूदी चैनल व हुनूद हमेशा दुष्प्रचार करते हैं…
इनका मकसद होता है कैसे भी करके
भारत में मुसलमान को हीन भावना का शिकार बनाना…

जबकि हकीकत यह है
कि चीन में इस्लाम को मानने पर कोई मनाही नहीं है,
रोजा-नमाज पर कोई पाबंदी नहीें है,
दुनिया के तमाम “सेकुलर” देशों की तरह
चीन में भी धर्म को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने
(जैसे भारत में हर दो दिन पर धार्मिक जुलूस/यात्रा निकाला जाता है)
पर सभी धर्मों पर प्रतिबंध है…
यह प्रतिबंध अमेरिका में भी है और दूसरे कई देशों देश में भी है…

हां, ईस्ट-तुर्कमेनिस्तान (उइगर) का मामला
ठीक भारत प्रशासित कश्मीर की तरह है,
क्योंकि ईस्ट-तुर्कमेनिस्तान (उइगर)
कभी एक आज़ाद हुआ करता था,
ईस्ट-तुर्कमेनिस्तान (उइगर) में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी है…
ईस्ट-तुर्कमेनिस्तान (उइगर) के मुसलमानों का मानना है
कि ईस्ट-तुर्कमेनिस्तान (उइगर) पर चीन का अवैध कब्जा है
जैसे कश्मीर के मुसलमान मानते हैं…

लखनऊ: जुमे की नमाज के बाद बड़ा विरोध प्रदर्शन वक्फ बिल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन। बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद में प्रदर्शन। वक्फ बिल को वापस लेने की मांग। मौलाना कल्बे जवाद के नेतृत्व में प्रदर्शन।\

Image

Amit Yadav (Journalist)
@amityadavbharat

CO अनुज चौधरी को रामगोपाल यादव ने साफ-साफ शब्दों में समझा दिया…

जब सरकार बदलेगी तो दंगा कराने वाले जेल में जाएंगे और अनुज चौधरी जैसे लोग दंगा कराते हैं…

यानी प्रोफेसर रामगोपाल यादव का अनुज चौधरी को कहना है संविधान के कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे…

 

 

Ansar Imran SR
@ansarimransr
यूपी पुलिस के पूर्व DGP विक्रम सिंह ने संभल के अनुज चौधरी के होली वाले ब्यान पर सख्त टिप्पणी करते हुए पुलिस विभाग द्वारा दंडात्मक करवाई की मांग की है
उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी पुलिस अधिकारी का ऐसा ब्यान बिलकुल भी उचित नहीं है जो उसके किसी धर्म के प्रति खास पक्ष को उजागर करता हो

Ansar Imran SR
@ansarimransr
वाह रे निष्पक्ष प्रशासन!!!

“जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें”

अनुज चौधरी CO संभल

 

 

डिस्क्लेमर : लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *