देश

संदेशखाली में सीबीआई के हथियार बरामद करने पर ममता बनर्जी ने कहा-पश्चिम बंगाल सरकार की छवि ख़राब करने के लिए ‘ये पूरी प्रक्रिया नियोजित थी’

संदेशखाली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के भारी मात्रा में हथियार बरामद करने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ऐसा हो सकता है ये हथियार ‘प्लांट किए गए हों.’

संदशखाली में शुक्रवार को मिले विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए एनएसजी का बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया था.

ममता बनर्जी ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए शनिवार को कहा है कि केंद्रीय एजेंसी के दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है.

पश्चिम बर्दवान ज़िले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार की छवि ख़राब करने के लिए ‘ये पूरी प्रक्रिया नियोजित थी.’

ममता ने कहा, “अगर पश्चिम बंगाल में एक चॉकलेट बम भी फट जाए तो यहां सीबीआई, एनआईए, एनएसजी को भेज देते हैं, जैसे यहां कोई युद्ध चल रहा हो. ये इकतरफ़ा तरीक़ा था क्योंकि राज्य की पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. किसी को नहीं पता कि ये हथियार कहां से बरामद हुए हैं, हो सकता है कि ये हथियार उनकी गाड़ियों से ही लाये गए हों और फिर बरामद किए हुए दिखा दिए गए हों.”

शुक्रवार को सीबीआई की पांच टीमों ने केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ संदेशखाली और कई अन्य जगहों पर छापेमारी की थी.

ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान हो रहा था.

इस कार्रवाई के बाद सीबीआई ने ज़ब्त किए गए हथियार पेश किए. इनमें विदेश में बने रिवॉल्वर भी शामिल थे. बड़ी तादाद में गोलियां भी बरामद की गई हैं.