देश

सँसद भवन में ईद मिलन का प्रोग्राम आयोजिता करेगा संघ-मोदी के अलावा देखिए किस किस को है बुलावा ?

नई दिल्ली: RSS का मुस्लिम नाम वाला संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रमज़ान कुछ ज़्यादा ही सक्रिये होजाता है और देशभर में इफ्तार पार्टी कराता है,जैसे कि इसका गठन सिर्फ संघ ने रमज़ान में इफ्तार पार्टी के आयोजन के लिये ही किया हो,क्योंकि इसको मुस्लिम मुद्दों से कोई दिलचस्पी नही है।

रमज़ान में मिली शानदार कामयाबी के बाद मंच ने फैसला लिया है कि ईद तो संसद भवन के एनेक्सी हॉल में ईद मिलन समारोह आयोजित करके मनाई जाएगी,जिसके लिये तारीख भी तय करदी गई,19 जून को आयोजिता होने वाले इस समारोह में संघ के पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ लोग शामिल होंगे।

मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने कहा कि इस समारोह के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों को दावतनामा भेजा जारहा है ,समारोह के लिए 19 जून तय है, लेकिन किन्हीं कारणों से ये 20 जून भी हो सकती है।

उन्होंने बताया कि जिस तरह से हाल ही में मुम्बई में आयोजित मंच के रोजा इफ्तार समारोह में दुनियाभर के राजनियक मुस्लिम हस्तियां शामिल हुईं थी ठीक उसी तरह से ईद मिलन समारोह में भी शिरकत करेंगी. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को भी दावतनामा भेजा जा रहा है.

हमारे मंच की ओर से हर साल ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. सभी को दावतनामा भी भेजा जाता है. अब ये मेहमान के ऊपर है कि वो आए या नहीं.