देश

श्री योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़ में लगा रोजगार मेला : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

श्री योगेश्वर महाविद्यालय सज्जनगढ़ में रोजगार मेला
आज दिनांक0 4/02/ 2023 को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत श्री योगेश्वर महाविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया । जिसमें देवेन्द्र जी दातला की अध्यक्षता में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के द्वारा श्री दीपेश मीणा कमलेश मीणा द्वारा छात्र छात्राओं को रोजगार के संबंधित जानकारी अवगत कराई जिसमें बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर बताया। जिसमें आठवीं पास से स्नातक पास अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा अट्ठारह कंपनियों से टेंडर पास कर इन कंपनियों से बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा जिसमें न्यूनतम वेतन 15000 से 30000 तक दिया जाएगा जिसमें छात्र छात्राओं को आवेदन भरवाए गए और श्री सुभाष जी गरासिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया जिसमें महाविद्यालय स्टाफ डॉ कांति कटारा,राजेश जी , अरुण जी, सुभाषसिंह,रवि, नैना मेंम रगम मेम आदि उपस्थित रहे।