Uncategorized

श्रीसंत का दुःख : पार्टी के लोगों ने ही नहीं दिए वोट

shreesanth

नई दिल्ली । क्रिकेटर से नेता बने एस श्रीसंत ने पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह को शिकायत की है कि उन्‍हें पार्टी कैडर से वोट नहीं मिले। उन्‍हें केवल युवा मतदाताओं ने ही वोट दिए। श्रीसंत तिरुवनंतपुरम सीट से खड़े हुए थे, लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा।

श्रीसंत से पहले चेनागन्‍नूर, पलक्‍कउ़ और अरुविक्‍करा के उम्‍मीदवारों ने भी इस तरह की शिकायत की थी। चुनाव नतीजे जारी होने के बाद ही अमित शाह को खत लिखकर इस बारे में शिकायत की गई थी।

हाल ही में मिली शिकायतों के बाद अब पार्टी ने चुनावों को लेकर प्रदेश यूनिट की रिपोर्ट को खारिज करने का फैसला किया है। साथ ही आला नेताओं को केरल भेजकर जमीनी हकीकत जानने को भेजा जाएगा।