देश

श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-अब मेरा दूसरा मिशन है-वेड इन इंडिया. शादी हिंदुस्तान में करो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे.

श्रीनगर के बख़्शी स्टेडियम में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा कि 370 से जम्मू-कश्मीर की जनता को नहीं बल्कि नेताओं को फ़ायदा हुआ. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ परिवार केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को ही नहीं पूरे देश को गुमराह कर रहे थे.

वहीं पीएम ने कश्मीर को फ़िल्म शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह बताते हुए कहा कि अब वो यहां के लोगों को एक नए क्षेत्र के लिए आह्वान करते हैं.

पीएम ने कहा, ” मैं एक नए क्षेत्र के लिए आपको आह्वान करता हूं. जैसे फ़िल्म शूटिंग के लिए ये क्षेत्र बड़ा पसंदीदा क्षेत्र रहा है, अब मेरा दूसरा मिशन है-वेड इन इंडिया. शादी हिंदुस्तान में करो. हिंदुस्तान के बाहर शादी करने के लिए अनाप-शनाप रुपये डॉलर खर्च करके लोग आते हैं. जी नहीं, अब वेड इन इंडिया. शादी करने के लिए लोगों को यहां आने का मन कर जाए और यहां बुकिंग करे. यहां तीन दिन चार दिन बारात लेकर आए, धूमधाम से खर्चा करे, यहां के लोगों को रोजी-रोटी मिले. उस अभियान को भी मैं बल दे रहा हूं.”

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है. ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा, “मैंने जम्मू-कश्मीर को भी हमेशा अपना परिवार माना है. परिवार के लोग दिल में रहते हैं इसलिए कश्मीरियों के दिल में भी यही है कि मैं हूं मोदी का परिवार. मोदी अपने परिवार को ये विश्वास देकर जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के विकास का अभियान किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा.”

पीएम ने कहा, “बंदिशों से आज़ादी 370 ख़त्म होने के बाद आई है. दशकों तक सियासी फ़ायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया. देश को गुमराह किया. 370 से फ़ायदा जम्मू-कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे.”

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर की जनता ये सच्चाई जान चुकी है कि उन्हें गुमराह किया गया था. आज 370 नहीं है इसलिए जम्मू-कश्मीर के युवाओं के प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है. उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं. आज यहां सबके लिए सामान अधिकार है और समान अवसर भी है.”