उत्तर प्रदेश राज्य

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश : महामहिम से मांगी इच्छा मृत्यु

क्राइम वीक इण्डिया
=====

·
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश
पीड़ित ने महामहिम राज्यपाल से मांगी इच्छा मृत्यु।
योगी के आदेशों का उल्लघंन कर रहे तहसील जमुनहा के अधिकारीगण व कर्मचारीगण।
तहसील दिवस जमुनहा बना सफेद हाथी।
तहसील दिवस जमुनहा में प्रार्थना पत्र देने पर नही होती है कोई कार्यवाही।
DM के आदेशों का मजाक उड़ा रहे तहसील दिवस जमुनहा के अधिकारीगण व कर्मचारीगण।
जमुनहा तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर है।


जनपद श्रावस्ती के तहसील जमुनहा में भ्रष्टाचार चरम पर है। पीड़ित अपनी व्यथा का प्रार्थना पत्र तहसील जमुनहा में आने वाले अधिकारी को देते हैं, अधिकारी उस प्रार्थना पत्र को कर्मचारी को दे देते है निस्तारण करने के लिए, लेकिन कर्मचारीगण उस प्रार्थना पत्र को कूड़े में डाल देते है। महीनों बीत जाते है संबंधित अधिकारी मौके पर जाते ही नही है। एक पीड़ित गोमती कोरी उम्र 77 वर्ष पुत्र भूरे कोरी निवासी बंसगड़ी फतेहपुर बनगई तहसील जमुनहा जनपद श्रावस्ती ने बताया कि मैं सन 2019 से जमीन की पैमाइश को लेकर मेरे चप्पल घिस गए किन्तु मेरे जमीन पर आजतक मुझे कब्जा नही मिला। पीड़ित ने बताया कि मैं 2019 से लेकर आजतक हर तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया है किंतु आजतक मेरे प्रार्थनापत्र पर कोई कार्यवाही नही हुई है। यहाँ तक कि विपक्षीगण ने मुझे जातिसूचक गाली देते हुए मेरे ही खेत से मेरा गला पकड़कर खेत के बाहर ढकेल दिया और मुझे मारा पीटा भी, जिसकी सूचना पर भी कोई कार्यवाही आजतक नही हुई है। पीड़ित ने अभी हाल में तहसील दिवस में DM महोदया को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर भी आजतक कोई कार्यवाही नही हुई है। पीड़ित का कहना है कि विपक्षीगण पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी देते है। पीड़ित का कहना है कि यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी।
पीड़ित ने जमुनहा तहसील के लेखपाल व अधिकारीगण व कर्मचारीगण पर विपक्षीगण से मिले होने का आरोप भी लगाया है।
अब देखना यह है कि इस खबर पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। कोई कार्यवाही भी करती है या पीड़ित को तहसील की चक्कर लगवाती रहती है।
कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने महामहिम राज्यपाल से मांगी इच्छा मृत्यु।
ब्यूरो रिपोर्ट:—-