देश

श्रद्धा के 35 क्या मैं 36 टुकड़े आराम से कर देता, कहने वाला ‘राशिद ख़ान’ नहीं ”विकास” कुमार’ निकला, बुलंदशहर पुलिस ने दबोचा : वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=Yht1QJTwmYo

दिल्ली के श्रद्धा-आफताब ( Shardha- Aftab) मामले में एक बयान काफी वायरल हो रहा था। एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर आकर श्रद्धा के 35 टुकड़े को सही बता रहा था।

नाम पूछने पर उसने राशिद खान Rashid Khan बताया। इतना ही नहीं नफरत और हिंसा की सारे दलीलें दे रहा था।

अगर उसके साथ भी ऐसी घटना हो जाए तो वो भी किसी के 35 टुकड़े कर देगा। और कैसे करेगा वो भी बताए जा रहा था।

सोशल मीडिया पर इस बयान को शेयर करते हुए लोग एक खास समुदाय पर टिप्पणी कर रहे थे।

इस व्यक्ति ने अपना नाम राशिद खान बताया लेकिन असल में इसका नाम विकास कुमार Vikas kumar निकला।

उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस bulandshahr police ने इसको गिरफ्तार किया तब इसकी पोल खुली।

बुलंदशहर एसएसपी ने कहा कि, विकास कुमार ने राशिद खान बनकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसे अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

विकास कुमार की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर नफरत की चल रही रेस काफी थम जाएगी। लेकिन नफरत फैलाने वाले रूकेंगे नहीं।

वो लगातार नफरत फैलाते रहेंगे। क्योंकि उनका काम ही नफरत फैलाना है।

विकास कुमार ने अपने चेहरे पर दाढ़ी रखी हुई थी। इसलिए लोगों ने आसानी से उसके झुठ को सच समझ व
लिया।

पुलिस का कहना है कि, वो इस मामले में और भी पहलु पर जांच कर रही है। शायद इस मामले की परतें और भी कहीं जाकर खुलें।

आपको बता दें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके ह़ै। गाजियाबाद में सिर तन से जुदा करने की फर्जी धमकी हो विकास कुमार का राशिद खान बनकर हत्यारे का समर्थन करना हो


Supriya Shrinate
@SupriyaShrinate

नफ़रत का ज़हर इतना घुल चुका है कि विकास कुमार ने दाढ़ी बढ़ाई और राशिद खान बन के आफ़ताब की तरफ़दारी की

चरणचुंबक और नफ़रती टूलकिट गैंग ने प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

पुलिस ने सच बताया – लेकिन भ्रम तो फैला दिया गया – अब माफ़ी कौन माँगेगा?

पर आख़िर विकास राशिद क्यों बना?

Nigar Parveen
@NigarNawab

“श्रद्धा के 35 क्या मैं 36 टुकड़े आराम से कर देता”

ये कहने वाला ‘राशिद खान’ नहीं ‘विकास कुमार’ निकला

बुलंदशहर पुलिस ने इसकी पोल खोल दी, पहले से चोर था

इस वीडियो को शेयर करते हुए लाखों घरों तक नफरत पहुंचाई गई

सोचिए ये कितना खतरनाक है

Sadaf Afreen صدف
@s_afreen7

अब इस्लाम केे नाम पर झूठ की कितनी रोटिया सेकी जाएंगी?
ये देखो विकास कुमार, कैसे राशिद ख़ान बन केे मुँह से गंदगी निकाल रहा है!
ये लोग को बस एक कौम केे खिलाफ नफ़रत उगलना ही एक मात्र लक्ष्य है…इन्हे इस बात की अफ़सोस नहीं है कि किसी लड़की की जान गयी है


Mohammed Zubair
@zoo_bear

“राशिद” को बुलंदशहर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। वो राशिद नहीं, “विकास कुमार” निकला। #Shraddha #AftabPoonawalla

आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari
@aditytiwarilive

दिल्ली में आफताब द्वारा किए गए 35 टुकड़ों को जस्टिफाई करने वाले कथित “राशिद खान” को आखिर UP की बुलंदशहर पुलिस ने ढूंढ निकाला

वो राशिद नहीं, विकास कुमार निकला, आरोपी विकास अरेस्ट, एसएसपी का बयान

“ऐसे जाहिलो की वजह से समाज में विश्वास टूट रहा और समाज प्रदूषित हो रहा”