शाहजहाँपुर:उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार है तब से यूपी का भगवाकरण होता जारहा है,हज हाउस की बिल्डिंग,थाना ,बसें तो पहले ही भगवा हो चुकी थी अब शाहजहांपुर मे स्कूल के शौचालय को भगवा रंग मे रंग दिया गया।
भगवा रंग रंगने के बाद ग्रामीणों ने इस पर घोर आपत्ति जताई है। वहीं शौचालय को भगवा रंग मे रंगे जाने की खबर ब्लाक के अधिकारियों को नहीं है। फिलहाल अब मीडिया मे मामला आने के बाद अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
दरअसल ब्लाक मिर्जापुर के प्राथमिक विद्यालय में बने दो शौचालयों को रातो रात भगवा रंग दिया गया। सुबह होते ही जब लोगों की नजर शौचालयों पर पड़ी तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की गई। ग्रामीणों का कहना भगवा रंग हिंदू समुदाय का प्रतीक है।
ऐसे शौचालय में इस रंग में रंगा जाना बड़ी लापरवाही है। उनका कहना है कि इस रंग को जल्द से जल्द बदला जाए। वहीं स्कूल प्रशासन इस मामले पर बोलने की तैयार नहीं है। स्कूल प्रशासन पर सवाल ये उठ रहा है कि जब स्कूल के अंदर बने शौचालय को भगवा रंग मे रंगा गया तो उस वक्त स्कूल के प्रिंसिपल से लेकर टीचर कहा थे।
खंड विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। शौचालय की पुताई किसने की है। उसका पता किया जाएगा फिर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।