देश

शेयर बाज़ार में मची तबाही, सिर्फ़ 5 मिनट में शेयर बाज़ार से 19 लाख करोड़ रुपये उड़ गए!

‘ये दवा है, असर तो होगा’

ट्रंप टैरिफ ने ग्लोबल मार्केट में भूचाल ला दिया है. आज यानी सोमवार, 8 अप्रैल को एशियाई शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले. वहीं, जापान, हॉन्ग कॉन्ग, ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े मार्केट्स में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. इसकी सबसे बड़ी वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी. ट्रंप की तरफ से लगाए गए भारी इम्पोर्ट टैक्स के जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर सख्त टैरिफ लगा दिए. इस ट्रेड वॉर के डर से दुनिया भर के निवेशक घबरा गए और जमकर शेयर बेचने लगे.

𝙈𝙪𝙧𝙩𝙞 𝙉𝙖𝙞𝙣
@Murti_Nain
BIG BREAKING 📢

सिर्फ़ 5 मिनट में शेयर बाजार से 19 लाख करोड़ रुपये उड़ गए।
आर्थिक झटका इतना ज़बरदस्त कि निवेशक सकते में हैं।

कारण?
#DonaldTrump ने भारत पर 26% टैरिफ थोप दिया है।

लेकिन IT सेल को कोई फर्क नहीं पड़ता—
क्योंकि कभी ट्रंप ने मोदी जी के लिए कुर्सी खींची थी ना!

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
आज शेयर मार्केट खुलते ही शेयर बाज़ार की हालत कुछ इस तरह है।

NIFTY: खुलते ही 1000 अंक धड़ाम से गिरा
SENSEX: खुलते ही लगभग 3000 अंक गिरा

बताया जा रहा है कि

यह सब डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ के ऐलान के कारण गिरावट आ रही है। यह गिरावट मात्र भारतीय बाज़ार में ही नहीं बल्कि

दुनियाभर के बाजारों का यही हाल हो रखा है। जबकि

हमारे बाज़ार की तो पिछले कई महीनों से बुरी हालत हो रखी थी मगर अब तो मामला बहुत पेंचीदा हो चुका है

News24
@news24tvchannel
·
शेयर बाजार में मची तबाही

◆ सेंसेक्स 3914 और निफ्टी 1146 अंक लुढ़का

◆ ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद बाजार में आया हाहाकार

Image

Millat Times
@Millat_Times
इधर सरकार रात के 3 बजे तक पूरे देश को जगाकर संसद चलाकर वक्फ़ बिल ला रही थी, उधर अमेरिका रात डेढ़ बजे हम पर 26% टैरिफ़ लगा रहा था, टैरिफ़ 9 अप्रैल से लागू होगा लेकिन भारतीय शेयर बाज़ार आज से ही गिरना शुरू हो गया हैं।
सरकार अगर हिंदू मुसलमान करने के बजाय इन ज़रूरी मुद्दों पर ध्यान देती तो शायद निवेशकों के पैसे इस तरह बर्बाद न होते-इमरान प्रतापगढ़ी राज्य सभा सांसद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *