देश

शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) मुंबई और नागपुर में होने वाले नगर निगम चुनाव अकेले ही लड़ेगी : संजय राउत

एक तरफ इंडिया गठबंधन में तनाव की ख़बरें हैं और दूसरी तरफ शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने शनिवार को घोषणा कर दी है कि पार्टी मुंबई और नागपुर में होने वाले नगर निगम चुनाव अकेले ही लड़ेगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने शनिवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, “जो भी होगा वो होगा, लेकिन हम मुंबई और नागपुर नगर निगम चुनाव अकेले ही लड़ेंगे. हमें खुद के लिए भी सोचना होगा.”

“उद्धव ठाकरे ने हमें संकेत दे दिया है. मैंने अभी नागपुर में पार्टी के प्रमुख प्रमोद मनमोडे से इस बारे में चर्चा की है.”

संजय राउत ने कहा, “गठबंधन में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को लड़ने का मौका नहीं मिलता. यह पार्टी को प्रभावित करता है. बल्कि, इससे पार्टी की प्रगति भी प्रभावित होती है.”

“हमें नगर निगम, जिला परिषद और नगर पंचायत के चुनाव अकेले लड़ना चाहिए और अपनी पार्टी को मज़बूत करना चाहिए.”

इसे पहले संजय राउत ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा था कि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव को देखते हुए बना था, लेकिन, चुनाव के बाद गठबंधन की एक भी मीटिंग नहीं हुई.

उन्होंने गठबंधन में दरार के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते ये कांग्रेस की ज़िम्मेदारी थी कि वो मीटिंग बुलाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *