देश

शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ी

शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 21 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. जुलाई महीने में ईडी ने उन्हें पत्रा चाल मामले में गिरफ़्तार किया था.

इससे पहले सोमवार को संजय राउत को विशेष जज एम.जी देशपांडे की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उनकी हिरासत मंगलवार तक बढ़ाई गई थी.

आज जब सुनवाई हुई तो उसे फिर 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया.

ईडी ने सोमवार को पत्रा चाल के पुनर्विकास में अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संजय राउत की जमानत याचिका पर अपनी दलीलें पूरी की थीं.

याचिका का विरोध करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि जांच एजेंसी के पास 2011 से रिकॉर्ड मौजूद हैं, जो बताते हैं कि राउत पत्रा चाल परियोजना में शामिल थे.