नई दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी के नेता संजय राउत मंगलवार को NCP प्रमुख शरद पवार से मिले. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की. तीन नेताओं के बीच हुई यह बैठक डेढ़ घंटे चली. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि इस बैठक में तीनों नेताओं के बीच किस मुद्दे पर बात हुई. बता दें कि शरद पवार ने पिछले सप्ताह NDTV को दिए एक इंटरव्यू में हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बात करते हुए उसकी विश्वसनियता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि यह कौन सी कंपनी है इसका नाम तक पहले नहीं सुना है.