शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा सीट जीतने के बाद अपनी जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं और जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तालीम की जीत को दिया है.
सिमरनजीत सिंह मान ने आगे कहा कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले ने शांतिपूर्ण संघर्ष के ज़रिए जीने का जो रास्ता बताया था, यह उसी की जीत है.
उन्होंने दावा किया, ”हमने कांग्रेस, अकाली दल और आप जैसी सभी प्रमुख पार्टियों की कमर तोड़ दी है. और इस जीत का असर विश्व राजनीति पर भी पड़ेगा. लंबे अरसे के बाद उनकी पार्टी की जीत हुई है. लोगों का साहस ऊंचा है और वे चुप नहीं बैठेंगे.”
#WATCH यह हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं और संत जरनैल सिंह भिंडरावाले की तालीम की जीत है: संगरूर लोकसभा उपचुनाव में अपनी जीत पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान pic.twitter.com/OzaNvg1aFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
सिमरनजीत सिंह मान ने फरवरी में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अभिनेता दीप सिंह सिद्धू और मई में गोली मारकर हत्या किए गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को भी याद किया.
उन्होंने कहा, ”दीप सिंह सिद्धू और सिद्धू मूसेवाला ने अपनी जो गवाही दी, जिससे पूरी दुनिया में सिख समुदाय को फायदा हुआ है. भारत में अब सिख समुदाय के साथ वैसा व्यवहार नहीं हो सकता जैसा कि मुसलमानों के साथ होता है.”
қค੮੮คƿƿค🗡️ 3.0
@_kattappa__
खालिस्तान की खुलेआम मांग करने वाला सिमरनजीत सिंह मान ने लोकसभा के लिए संगरूर उपचुनाव में जीत हासिल की है
भारत को तोड़ने की चाह रखने वाला ये शख्स अब संसद में बैठेगा।
ये स्पष्ट संकेत है कि अब पंजाब में खालिस्तान की मांग में और ज्यादा उग्र और गंभीर गतिविधियां चलेगी।