देश

शिरोमणि अकाली दल ने संगरूर लोकसभा सीट जीतने के बाद अपनी जीत का श्रेय जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तालीम की जीत को दिया!

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने संगरूर लोकसभा सीट जीतने के बाद अपनी जीत का श्रेय अपने कार्यकर्ताओं और जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तालीम की जीत को दिया है.

सिमरनजीत सिंह मान ने आगे कहा कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले ने शांतिपूर्ण संघर्ष के ज़रिए जीने का जो रास्ता बताया था, यह उसी की जीत है.

उन्होंने दावा किया, ”हमने कांग्रेस, अकाली दल और आप जैसी सभी प्रमुख पार्टियों की कमर तोड़ दी है. और इस जीत का असर विश्व राजनीति पर भी पड़ेगा. लंबे अरसे के बाद उनकी पार्टी की जीत हुई है. लोगों का साहस ऊंचा है और वे चुप नहीं बैठेंगे.”

सिमरनजीत सिंह मान ने फरवरी में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अभिनेता दीप सिंह सिद्धू और मई में गोली मारकर हत्या किए गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को भी याद किया.

उन्होंने कहा, ”दीप सिंह सिद्धू और सिद्धू मूसेवाला ने अपनी जो गवाही दी, जिससे पूरी दुनिया में सिख समुदाय को फायदा हुआ है. भारत में अब सिख समुदाय के साथ वैसा व्यवहार नहीं हो सकता जैसा कि मुसलमानों के साथ होता है.”

қค੮੮คƿƿค🗡️ 3.0
@_kattappa__

खालिस्तान की खुलेआम मांग करने वाला सिमरनजीत सिंह मान ने लोकसभा के लिए संगरूर उपचुनाव में जीत हासिल की है

भारत को तोड़ने की चाह रखने वाला ये शख्स अब संसद में बैठेगा।

ये स्पष्ट संकेत है कि अब पंजाब में खालिस्तान की मांग में और ज्यादा उग्र और गंभीर गतिविधियां चलेगी।

 

 

सिमरनजीत सिंह मान ने रविवार को आए चुनावी परिणाम में आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह को 5,822 मतों से हराकर संगरूर लोकसभा सीट जीत ली.

इस साल मार्च में पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान के इस्तीफ़े के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर 23 जून को मतदान हुआ था.

सिमरनजीत सिंह मान इससे पहले 1989 और 1999 में दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस तरह अब 23 साल बाद वे लोकसभा जाएंगे.