रियाद: पिछले काफी दिनों में सऊदी अरब में एक के बाद एक बड़े बदलाव हुए हैं जिसके कारण दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है,शाह सलमान के बेटे मोहम्मद ने तो जैसे सऊदी अरब की काया पलटने की कसम खाली है,2017 में कई बड़े उलटफेर के बाद इस वर्ष एक नया बदलाव सलमान ने किया है कि चीफ ऑफ स्टाफ सहित शीर्ष सैन्य कमांडरों को बर्खास्त कर दिया है।
बर्खास्तगी का यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है, जब सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना यमन में विद्रोहियों से लड़ रही है और इस जंग को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. इस दौरान कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी की गईं, जिसमें तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है।
The #Saudi government offered no explanation for firing its army chief of staff and several prominent officers, but it is widely believed that the palace is impatient with the quagmire in the three-year-long #Yemen war: https://t.co/9SRI1e9jIg pic.twitter.com/5LN8WZtdpg
— Truthdig (@Truthdig) February 27, 2018
सऊदी अरब की आधिकारिक एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी पर प्रकाशित खबर के मुताबिक सऊदी सुल्तान सलमान ने थलसेना और वायुसेना के प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से अपने पद से बर्खास्त कर दिया है. हालांकि इसके पीछे कारण क्या है इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सऊदी में उथल-पुथल के पीछे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ बताया जा रहा है।
एसपीए के मुताबिक, जनरल अब्दुल रहमान बिन सालेह अल बुनयान को चीफ ऑफ स्टाफ पद से बर्खास्त किया गया है. प्रिंस तुर्की बिन तलाल को दक्षिण पश्चिम असीर प्रांत का नया उपगवर्नर नियुक्त किया गया है. वह अरबपति प्रिंस अलवालीद बिन तलाल के भाई हैं.