उत्तर प्रदेश राज्य

शाहाबाद : राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत के कार्यालय का थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन : कुलदीप सिंह की रिपोर्ट

Kuldeep Singh
============
राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत के कार्यालय का किया उद्घाटन
हम पत्रकारों की पूरी मदद करेंगे __ सी ओ

शाहाबाद – हम पत्रकार बंधुओं की पूरी मदद करेंगे और समाचारों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे उक्त उद्गार स्थानीय पालिका शॉपिंग कांप्लेक्स में राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्राधिकारी शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने व्यक्त किए।


क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित पत्रकारों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप लोग अपनी गरिमामयी भूमिका का निर्वहन करें और जहां पर कोई भी अवैध कार्य ,अपराध हो रहे हैं उसकी जानकारी दें हम अपराध नियंत्रण के लिए सदैव तत्पर हैं उन्होंने कहा हम आप की सूचना पर अवश्य कार्रवाई करेंगे और आवश्यक होगा तो मौके का निरीक्षण भी करेंगे। इसी के साथ उन्होंने सभी उपस्थित पत्रकारों सहित संगठन को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता जगत में नवयुवकों की अभिरुचिसमाज को नई दिशा देने वाली है समाज के पिछड़े व दलितों के हित के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके साथ हमें पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए समाज की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना प्रमुखता से सम्मिलित होना चाहिए।


संगठन के संरक्षक एवं ख्याति प्राप्त कवि तथा वरिष्ठ पत्रकार ओम देव दीक्षित ने कहा पत्रकारिता का उद्देश्य लोक हितार्थ एवं न्यायार्थ होना चाहिए उन्होंने कहा एक बहरूपिया या नाटक कलाकार भी जब अपनी भूमिका का बखूबी निर्वाहन करता है तो हमें किसी भी प्रलोभन में आकर अपनी भूमिका से भटकना नहीं चाहिए। समाचार सत्य साक्ष्यों पर आधारित होना चाहिए। वर्तमान में पत्रकारिता के मानक बदल गए हैं फिर भी हम सबको हर हाल में जनहित का ध्यान रखना चाहिए ।


संगठन के जिला अध्यक्ष ठा० सत्यपाल सिंह ने कहा राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत का जो संगठन बना हुआ है उस संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथियों के साथ मैं कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। पत्रकार साथियों का कहीं भी किसी भी प्रकार का अहित नहीं होने दूंगा राजनीतिक दबाव या प्रकाशित समाचारों के प्रतिशोध स्वरूप कोई भी पत्रकार को प्रताड़ित करेगा या मुकदमा दर्ज कराएगा। तो उसके लिए हम और हमारा संगठन अपने पत्रकार साथी की मदद के लिए हर समय तैयार है।

co शाहाबाद व थाना प्रभारी शाहाबाद ने फीता कात्कार किया कार्यालय का उद्घाटन