देश

शाहरुख़ ख़ान ‘पाकिस्तानी एजेंट’ हैं : विश्व हिंदू परिषद की नेतानी

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता साध्वी प्राची ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को ‘पाकिस्तानी एजेंट’ करार दिया है। उनके मुताबिक, शाहरुख को उसी देश (पाकिस्तान) भेज दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि शाहरुख ने अपने 50वें जन्मदिन पर शनिवार को देश में ‘चरम असहिष्णुता’ की बात कही थी। उन्होंने कहा

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता साध्वी प्राची ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को ‘पाकिस्तानी एजेंट’ करार दिया है। उनके मुताबिक, शाहरुख को उसी देश (पाकिस्तान) भेज दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि शाहरुख ने अपने 50वें जन्मदिन पर शनिवार को देश में ‘चरम असहिष्णुता’ की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि रचनात्मकता और धर्म के प्रति असहिष्णुता देश को आहत करेगी।

Hansraj Meena
@HansrajMeena
फिल्म पठान के एक दृश्य को लेकर जिस प्रकार तनातनी संस्कृति का अपमान बतलाकर फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है वह निहायत मूर्खता का परिचायक है। शाहरुख खान(
@iamsrk
)की जगह अगर यहीं दृश्य अक्षय कुमार द्वारा फरमाया गया होता तो अंधभक्तों की नजर में वह तनातन का गौरव बढ़ाने वाला दृश्य होता।

यहां अदालत परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि शाहरुख पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एजेंट हैं, क्योंकि वह उनकी (पाकिस्तान) विचारधारा दर्शाते हैं। ऐसे व्यक्ति को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद की इस नेता का विवादों से पुराना नाता है। इससे पहले मार्च 2015 में ही उन्होंने ‘हिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देने’ को लेकर अभिनेताओं सलमान खान, शाहरुख खान व आमिर खान को निशाना बनाया था और युवाओं को बॉलीवुड की हस्तियों को आदर्श नहीं मानने की सलाह दी थी।


فیصل نواز 🖊🇮🇳
@Faisal_Nawaz_7
दीपिका पादुकोण को भगवा रंग और शाहरूख खान को हरा रंग पहनाकर हिंदू धर्म का अपमान किया है😡😡

Journalist Ranjana ✍️
@ranjanadhru
फ़िल्म का नाम है पठान,अभिनेत्री है दीपिका पादुकोणअभिनेता है शाहरुख़ ख़ान,कपड़ों का रंग है भगवा और जिस गाने का ये सीन है उस गाने का नाम है“बेशर्म रंग”अगर उपरोक्त सब कुछ है तो ये बहुत गलत है।बॉलीवुड आखिर क्या चाहता है?येहरकते कब बंद होगी? विशेष धर्म को क्यों टारगेट किया जा रहा है?