मनोरंजन

शाहरुख़ ख़ान जादू जानते हैं, सिर्फ़ शाहरुख़ ख़ान ही ऐसा कर सकते हैं!

अभिनेता गजराज राव इन दिनों अपनी फिल्म ‘मैदान’ की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। दर्शकों को इस फिल्म में उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में वे अजय देवगन के साथ स्क्रीन साझा करते दिखाई दिए हैं। फिल्म ‘बधाई हो’ से गजराज राव को एक अलग पहचान मिली। हाल ही में अभिनेता अपने पुराने दिनों के बारे में बातें करते दिखे।


फिल्मों में किए छोटे रोल
गजराज राव बॉलीवुड में अलग तरह की भूमिकाएं निभाने के लिए मशहूर हैं। आज फिल्म इंडस्ट्री में वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनके लिए यहां अपनी पहचान बना पाना आसान नहीं था। काफी मेहनत के बाद वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ में वे एक छोटे से, लेकिन अहम किरदार में नजर आए थे।

शाहरुख को देखने के लिए भीड़ उमड़ आई
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान गजराज ‘दिल से’ के दिनों को याद करते हुए बोले, ‘उन दिनों शाहरुख खान के साथ मैं भी दिल्ली में ‘दिल से’ फिल्म की शूटिंग कर रहा था। हम दिल्ली की सड़कों पर एक दृश्य शूट कर रहे थे। पता नहीं लोगों को कैसे इस बात की भनक लग गई। वे हमारा पीछा करने लगे। देखते ही देखते 500-1000 लोग हमारे गाड़ी के पीछे चलने लग गए। हम सब उस समय डर गए थे कि कहीं कोई हादसा न हो जाए’।

शाहरुख जादू जानते हैं
गजराज राव ने अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘भीड़ देखकर मणिरत्नम जी ने कहा कि हमें शूटिंग रोकनी पड़ेगी। यह सुनकर शाहरुख खान ड्राइवर से बोले कि आप साइड में गाड़ी रोकिए। शाहरुख एम्बुलेंस से निकले और लोगों से बोले कि अगर आपलोग यूं ही हमारा पीछा करते रहेंगे तो कोई हादसा हो जाएगा और हमें शूटिंग रद्द करनी पड़ेगी। क्या आप ये चाहते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे उनकी यह बात सुनकर भीड़ गायब होने लगी। लोग बोले नहीं आप शूटिंग करो जी। शाहरुख खान ही ऐसा कर सकते हैं। लोग उनकी बात सुनते भी हैं और मानते भी हैं’।