उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर, सिर्फ़ दो सौ के नोट को लेकर हुए, विवाद में दबंगो ने पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय को मारी गोली : लवी सिंह की रिपोर्ट

Lavi Singh
=============
******सिर्फ़ दो सौ के नोट को लेकर हुए,विवाद में दबंगो ने पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय को मारी गोली*******
——-पिज़्ज़ा पहुँचाने गए,युवक ने ऑर्डर करने वाले से फटा नोट लेने से किया इंकार,तो दबंगो द्वारा मारी गोली——-

शाहजहांपुर,
डिलीबरी आर्डर पर पिज्जा पहुँचाने गए,युवक ने ऑर्डर करने वाले से फटा नोट लेने से इंकार कर दिया,तो उसे दबंगो ने गोली मार दी।जिससे वह बुरी तरह घायल होकर,चटफटा कर वही पर गिर पड़ा।पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया,कि चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के कच्चे कटरा मोड़ के निवासी सचिन कश्यप पिज्जा 99 पर डिलीवरी बॉय का काम करता है।जब पिज्जा का ऑर्डर आता है।तो सचिन उसे पहुँचाने जाता है।इस तरह सदर बाजार थाना क्षेत्र के छोटी लाइन रेलवे स्टेशन पर कल रात करीब 11:00/बजे पिज्जा पहुँचाने का आर्डर आया था।जिसे सचिन देने गया था,सचिन ने पिज्जा ऑर्डर करने बाले नईम व नदीम को पिज्जा दिया,और बदले में उसने रुपए मांगे,वही आरोपियो ने डिलीवरी बॉय को दो सौ का फटा नोट दिया।जिसे सचिन ने लेने सें इंकार कर दिया।जिस पर दोनो के बीच में काफ़ी बात,और कहासुनी होने लगी।इतने में नदीम,और नईम ने उसके पीठ पर गोली मार दी,जिससे वह वही गिर गया। सूचना पर पहुँची।पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।जहां सें सीधा उसे बरेली रेफ़र कर दिया गया।वही आरोपियो को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है।