उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : विद्युत संविदा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अर्द्धनग्न होकर किया धरना प्रदर्शन : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट!

Yogesh Bajpai
===========
·
विद्युत संविदा कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कृष्णानगर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अर्द्धनग्न होकर किया धरना प्रदर्शन।
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में वेतन भुगतान व अन्य मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों द्वारा कृष्णानगर स्थित ,अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर आज अर्द्ध नग्न होकर धरना प्रदर्शन किया।

विधुत संविदा मजदूर सँगठन के बैनर तले विभिन उपग्रहों पर तैनात विद्युत संविदा कर्मी रविवार की सुबह अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे और बकाया वेतन समेत लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने अर्द्ध नग्न होकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मध्यांचल महामंत्री अशोक कुमार पाल ने बताया कि संविदा कर्मी विभाग और कंपनी के बीच पीस रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था विद्युत संविदाकर्मियों का शोषण करने पर आमादा है। संविदा कर्मियों ने बकाया वेतन, व ई,पी,फ़ जमा न होने तथा सुरक्षा उपकरण उपलध न करने का आरोप लगाते हुए आज अर्द्ध नग्न होकर धरना प्रदर्शन किया।इस दौरान उन्होंने बताया कि बीते दिनों एडीएम द्वारा अधीक्षण अभियंता व कार्यदाई संस्था के मैनेजर के साथ वार्ता कर अवश्वाशन दिया गया था कि 11 फरवरी तक उनका वेतन खातों में पहुँच जाएगा और 12 तारीख को कम्पनी के ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएंगी लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नही की गई है। जिसके चलते उन्होंने आज अर्द्ध नग्न होकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इस दौरान जोन प्रभारी राजेश कुमार,जिलाध्यक्ष मुनीश पाल,जिला महामंत्री रईस अहमद आदि विद्युत संविदा कर्मी मौजूद रहे।
बाइट। अशोक कुमार पाल मध्यांचल महामंत्री