उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : रामनगर कालोनी में ”पंजाबी वीर” सभा की बैठक हुई संपन्न: योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
===============
·
रामनगर कालोनी मेंपंजाबी वीर सभा की बैठक हुई संपन्न।
सिर्फ ओ सी एफ फैक्ट्री में नहीं बल्कि पूरे जिले के पंजाबियों को एकत्र करेगी पंजाबी वीर सभा।

पंजाबी वीर सभा एक ऐसी सभा है जोकि ऑडनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री में कार्य करने वाले पंजाबियों के लिए काम करती थी उन्हीं के माध्यम से ओ सी एफ फैक्ट्री में पंजाबियों की आवाज बुलंद करती थी अभी हाल ही में पंजाबी वीर सभा के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश रावल ने आज रामनगर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पंजाबी वीर सभा की एक बैठक का आयोजन किया जिसमें पंजाबी वीर सभा के सभी पदाधिकारी व शहर के कुछ अन्य पंजाबियों ने भी भाग लिया बैठक में सभी की सहमति बनी कि सिर्फ ओ सी एफ फैक्ट्री के अंदर तक सीमित ना रहे बल्कि पूरे जिले में पंजाबी वीर सभा का विस्तार हो। इस पर सभी ने सहमति जताई एक सुर में कहा कि जल्द ही सदस्यता अभियान चलाकर पूरे जिले के पंजाबियों को पंजाबी वीर सभा में शामिल कराया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश रावल ने बताया कि लगातार 6 महीने तक पूरे जिले में पंजाबियों को सदस्यता ग्रहण कराकर एकत्र किया जाएगा और किसी भी पंजाबी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा किसी भी पंजाबी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही एक विशाल सभा तैयार होगी।

बैठक में उपस्थित संरक्षक श्री प्रेम प्रकाश नंदा जी ने कि सभा में सभी सदस्यों को निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए लोगों की सेवा करना ही सभा का परम धर्म होता है निजी कार्यों से हटकर समाज में सेवा करना ही सभा का कार्य है सभी लोग जो समाज की सेवा करना चाहते हैं सभा से जुड़ कर सेवा करें सभा भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगी।


बैठक में उपस्थित वीरेंद्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी ने कहा कि हमारी पंजाबी वीर सभा हर पंजाबी भाई के साथ हमेशा खड़ी रहेगी केवल सुख के कार्यक्रम नहीं दुख परेशानी में भी सभा अपने पंजाबी भाइयों के साथ ही रहेगी इस वीर सभा के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की मदद भी की जाएगी किसी का भी उत्पीड़न नहीं होने देगी पंजाबी वीर सभा।
बैठक में उपस्थित रहे सरदार जागीर सिंह, मनोज कुमार बजाज, नवीन चंद्र भानु, संजय गांधी, प्रवीण जुनेजा, पुनीत मेहरोत्रा, अमित बजाज,महेंद्र चावला, नरेंद्र अरोड़ा, मनीष कपूर कुशिया सचदेवा, महेंद्र पाल पाहुजा, सौरभ नंदा, वासु गुलाटी, योगेश कुमार उपस्थित रहे।


बैठक का समापन पूर्व अध्यक्ष सरदार जागीर सिंह ने किया और बताया कि अगले माह के प्रथम शनिवार को अगली बैठक का आयोजन किया जाएगा।