उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का गांधी जयंती पर आगमन को लेकर डीएम ने की बैठक : गोलू गुप्ता की रिपोर्ट

Golu Gupta
============
//सरस्वती मंथन न्यूज शाहजहांपुर //
राज्यपाल के आगमन को लेकर डीएम ने की बैठक
शाहजहाँपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का गांधी जयंती पर जनपद में आगमन को लेकर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यपाल के 2 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई । बैठक के दौरान डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एस.ओ.पी. के अनुसार समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सा टीमो की तैनाती के साथ एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिये जाये। लोक निर्माण विभाग, विद्युत सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा आदि को भी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को बनतारा स्थित वृद्धाश्रम में समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये। इसके उपरान्त डीएम एवं अन्य सभी अधिकारियों ने रोजा स्थित रिलायंस थर्मल पावर में बने हेलीपैड का निरीक्षण किया।उन्होने बनतारा स्थित बिनोबा सेवा आश्रम तथा ग्राम छीतेपुर स्थित जे.पी. सेवा ट्रस्ट का भी स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि./रा. त्रिभुवन सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।