उत्तर प्रदेश राज्य

#शाहजहांपुर : नगर मजिस्ट्रेट ने रीस्टोरेशन कार्य में विलम्ब पर नाराज़गी जतायी!

Ahasas Apne Apne
==============·
नगर मजिस्ट्रेट ने रीस्टोरेशन कार्य में विलम्ब पर नाराजगी जतायी
महानगर की सड़कों के रीस्टोरेशन कार्यो का निरीक्षण करते नगर मजिस्ट्रेट

शाहजहांपुर। नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में सड़कों के रीस्टोरेशन कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। रीस्टोरेशन कार्यों की खराब गुणवत्ता एवं विलंब पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिए कि आगामी 2 दिवसों में अभियान चलाकर रीस्टोरेशन के कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होने कहा कि रिस्टोरेशन कार्यो में विलम्ब से जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है एवं दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ आगामी दो दिवसों में रीस्टोरेशन कार्य पूर्ण न हो पाने की स्थिति में दोषियों के विरूद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जायेगी। नगर मजिस्ट्रेट ने जोर देते हुये कहा कि विटुमिनस का कार्य तत्काल पूर्ण कराते हुये अवगत करायें।