उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर जेेल में निरुद्ध महिला बंदी श्रीमती सन्तोषी की 4 साल की बच्ची का जन्मदिन जेल में धूमधाम से मनाया गया : गोलू गुप्ता की ख़ास रिपोर्ट

Golu Gupta
=============

//सरस्वती मंथन न्यूज शाहजहांपुर //
शाहजहांपुर/दिनांक 03.10.2022/जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल ने बताया कि आज शाहजहांपुर जेेल में निरुद्ध महिला बंदी श्रीमती सन्तोषी की चार साल की मासूम बच्ची ज्योति का जन्मदिन जेल अधीक्षक द्वारा धूमधाम से मनाया गया।

कारागार में महिला बंदियों के साथ रह रहे सभी बच्चे बेगुनाह होते हैं।उन्हें कम उम्र व परिवार में कोई देखभाल करने वाले के न होने के कारण उन्हें बरबस ही जेेल में रहना पड़ता है।

बच्चे देश का भविष्य होते हैं।अतः जेेल में रहने के बावजूद भी उनके पालन-पोषण, पौष्टिक आहार, शिक्षा, स्वस्थ मनोरंजन, खेलकूद व लाड-प्यार में कोई कमी न रह जाए यह प्रयास अवश्य होना चाहिए। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्हें शिक्षक, खेलकूद के सामान,शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के लिए टीवी,फल, दूध, पौष्टिक आहार आदि के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला नृत्य-संगीत व बच्चों के जन्म के विभिन्न कार्यक्रम यथा-छटी, नामकरण, मुंडन व जन्मदिन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इन कार्यक्रमों के जरिए जहां एक ओर बंदियों के अवसाद व तनाव को कम कर ने में मदद मिलती है, वहीं दूसरी तरफ उनका विचार शुद्धीकरण कर उन्हें आपराधिक प्रवृत्ति से छुटकारा दिलाने में भी मदद मिलती है।कारागार में आत्महत्या कम करने व अवसाद व तनाव से उत्पन्न बीमारियों में भी कमी देखी जाती है।

इस जन्मदिन कार्यक्रम में बच्ची ज्योति से जन्मदिन का केक कटवाकर जन्मदिन के गीत गाए गए। सभी महिला बंदियों ने वाद्य यंत्र बजाकर जन्मदिन के गीत गाए। तथा नवरात्र के पावन पर्व के देवी मां के भक्तिरस से भरे भजन गाए। सभी बच्चों को जन्मदिन के गिफ्ट भेंट किए गए। तथा सभी महिलाओ को केक व फल भेंट किए गए।

इस अवसर पर जय गणेश जन सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मल्होत्रा ने बच्ची का केक कटवाया तथा सभी को गिफ्ट भेंट किए। महिला संगीत में भी भाग लिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जय गणेश जन सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित किया गया।

सभी बच्चों व महिलाओ की उक्त आयोजन से खुशी देखते ही बन रही थी।