उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर ज़िले में दर्दनाक हादसा हुआ, शादी में शामिल होने गए चचेरे-तहेरे भाइयों समेत छह लोगों की मौत!

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। शादी में शामिल होने गए चचेरे-तहेरे भाइयों समेत छह दोस्तों की जिंदगी रफ्तार ने निगल ली। हादसे में छह घरों के चिराग बुझ गए। इससे तीन गांवों में मातम छा गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज आवाज से ग्रामीणों की नींद टूटी। इसके बाद वे मदद के लिए दौड़ पड़े।

कटियुली गांव निवासी बलवीर सिंह के पुत्र सुमित की शादी थी। उसके छह दोस्तों ने बरात के साथ न जाकर निजी वाहन से शामिल होने की योजना बनाई। दहेना निवासी राहुल के पास कार थी। वह उसे लेकर चलने के लिए राजी हो गया। उसमें सवार होकर सभी मौजमस्ती करते हुए निकल गए।

Sahjahanpur Road Accident mourning in three villages Rajat was married six months ago

सामने से आ रहे कंटेनर से टकराई कार
कार को राहुल स्वयं चला रहा था। बरात में खाना खाने के बाद लौटने के दौरान सर्दी होने के चलते सभी को घर पहुंचने की जल्दी थी। बताते हैं कि रात में खाली रोड मिलने पर कार की रफ्तार अधिक थी। गति तेज होने के चलते कार अनियंत्रित हो गई। सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। भीषण टक्कर से कटियुली गांव के लोग जाग गए।

Sahjahanpur Road Accident mourning in three villages Rajat was married six months ago

मृतक रजत

कुछ दूरी पर स्थित ढाबे से लोग भी बचाव के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। एंबुलेंस से सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन छह लोगों को वहां मृत घोषित कर दिया गया था।

Sahjahanpur Road Accident mourning in three villages Rajat was married six months ago

विलाप करते परिजन

दो साल में छिन गईं आरती की खुशियां
हादसे में जान गंवाने वाले गोरा गांव निवासी भंवरपाल के इकलौते पुत्र आकाश की दो साल पहले ही आरती से शादी हुई थी। आठ महीने पहले उनके घर में बेटे का जन्म हुआ था। उनकी हंसती-खेलती जिंदगी पर शुक्रवार को ग्रहण लग गया। आकाश की मौत की खबर घर पहुंची तो परिवार के लोग बिलख पड़े। अविवाहित बहन सहजल, मां मधु भी दहाड़े मारकर रो पड़ी। मधु बार-बार बेटे को याद करते हुए बेहोश हो गई। रोते हुए बोली कि भगवान, हमने क्या बिगाड़ा था, जो यह सजा हमें दी।

Sahjahanpur Road Accident mourning in three villages Rajat was married six months ago

मृतक आकाश

विनय के लिए लड़की देख रहे थे परिजन
दिनेश कुमार का इकलौता पुत्र विनय शर्मा ने दसवीं तक ही पढ़ाई की थी। वह पिता के साथ खेतीबाड़ी में हाथ भी बंटाता था। बहन सोनी और रोशनी की शादी हो चुकी है, जबकि शिवानी और अनुज्ञा अविवाहित है। मां मीना बेटे की शादी के लिए लड़की की तलाश कर रही थी। उसकी मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। मां मीना देवी बिलख पड़ी। बोली कि बेटे के सिर पर सेहरा देखने की इच्छा अधूरी रह गई। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद कफन में लिपटा शव देख सभी लोग रोने लगे।

Sahjahanpur Road Accident mourning in three villages Rajat was married six months ago

मृतक विनय

जल्दी आने की बात कह निकला था आर्यन
पांच भाइयों में दूसरे नंबर का आर्यन उर्फ गोपाल भी सुमित की शादी से कार से लौट रहा था। शादी में जाने से पहले मां मनोरमा ने सर्दी का मौसम होने के चलते जल्दी आने की बात कही थी। बताया था कि कोहरा होने लगता है तो ज्यादा देर मत लगाना। वह जल्दी आने की बात कहकर तेज कदमों से बाहर निकल गया था। देर रात में आई उसकी मौत की सूचना पर परिवार फफक-फफक कर रो पड़ा। वह अपने पीछे भाई गोविंद, आयुष, आकर्ष और वैभव को छोड़ गया है। वह अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी में हाथ भी बंटाता था।

Sahjahanpur Road Accident mourning in three villages Rajat was married six months ago

मृतक मोहित

सबसे छोटा होने के चलते लाडला था मोहित
12वीं तक पढ़ाई करने वाला मोहित दो भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। इस वजह से वह सबका लाडला था। हादसे में घायल होने के बाद परिजन रात में सीएचसी जलालाबाद पहुंचे। वहां से रेफर कराकर राजकीय मेडिकल कॉलेज लाए। सुधार नहीं होने पर परिजन ने बरेली तक उपचार कराया, लेकिन बेटे को बचा नहीं सके। वह अपने पीछे मां विमला देवी, भाई विजय सिंह, बहन नीतू व रूचि को छोड़ गया है। बहनों की शादी हो चुकी है।

Sahjahanpur Road Accident mourning in three villages Rajat was married six months ago

मृतक आर्यन

छह महीने पहले हुई थी रजत की शादी
टिंगरीगांव निवासी रजत खेतीबाड़ी करता था। उसकी छह महीने पहले ही जलालाबाद क्षेत्र से शादी हुई थी। शुक्रवार की रात में हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एक साल पहले ही उसकी मां की कैंसर के चलते निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। छह महीने पहले बहू के आने पर परिवार में खुशी आई थी, लेकिन रजत की मौत से एक बार फिर से परिवार पर वज्रपात टूटा पड़ा। उसकी चार बहनों की शादी हो चुकी है। एक भाई और एक बहन अविवाहित है।